सराफा व्यवसायी को गोली मारी, दिन दहाड़े दुकान में घुसकर की लूट

Bullion businessman shot, robbed by entering shop in day time
सराफा व्यवसायी को गोली मारी, दिन दहाड़े दुकान में घुसकर की लूट
सराफा व्यवसायी को गोली मारी, दिन दहाड़े दुकान में घुसकर की लूट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के दहिसर इलाके में दिन दहाड़े एक सराफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कूटर पर सवार होकर गावड़े नगर स्थित साईराज ज्वेलर्स में सुबह पौने ग्यारह बजे तीन आरोपी पहुंचे। आरोपियों ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की कोशिश की, तो दुकान पर मौजूद 40 वर्षीय शैलेंद्र पांडे ने विरोध किया। इसके बाद एक आरोपी ने पांडे के सिर पर गोली मार दी और दुकान में मौजूद दो बैग लेकर भाग गए। पांडे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

वहीं वारदात के बाद भाग रहे आरोपियों की तस्वीरें एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली गईं। साथ ही भाग रहे आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हो गईं हैं। पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले थे। मामले की जानकारी मिलते ही संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटील समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

आरोपियों ने मास्क पहन रखा था साथ ही जिस दुपहिया पर सवार होकर वे आए थे उसकी नंबर प्लेट भी टूटी हुई थी। हालांकि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई स्कूटर जब्त कर ली है, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं। हत्या और लूटपाट के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सभी नाकों पर जांच बढ़ा दी है। वारदात के बारे में आसपास के लोगों को जानकारी न हो इसलिए जब दो आरोपी दुकान के भीतर दाखिल हुए एक आरोपी स्कूटर पर ही बैठकर लगातार हॉर्न बजा रहा था।   

 

Created On :   30 Jun 2021 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story