बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत - काफी दूर तक घसिट गया मृतक

Bus collided with bike, two killed - dead dragged far enough
 बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत - काफी दूर तक घसिट गया मृतक
 बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत - काफी दूर तक घसिट गया मृतक

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की जबलपुर ले जाते समय सांसें थम गईं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरहिया निवासी शिवकुमार प्रजापति पुत्र चौरसिया प्रजापति 30 वर्ष और दिनेश प्रजापति पुत्र अगनुआ प्रजापति 38 वर्ष, गुरुवार शाम करीब 4 बजे मैहर से किराना का सामान खरीदकर बाइक क्रमांक एमपी-19एमएल-5513 से गांव लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही तृप्ती ढाबा और सीमेंट फैक्ट्री के बीच पहुंचे, तभी रीवा से आ रही पंचवटी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी-17पी-2111 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक को चपेट में ले लिया और काफी दूर तक घसीट ले गया। इस भीषण हादसे में बाइक चला रहे शिवकुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको राहगीरों की सूचना पर तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टर ने सतना रेफर कर दिया। यहां पर प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जबलपुर भेज दिया गया, लेकिन मैहर के पास उसने भी दम तोड़ दिया तो परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए। लिहाजा पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवा दिया, दोनों लाशों का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह करवाया जाएगा। वहीं बस को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है। 
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, दो गंभीर
मैहर थाना अंतर्गत सरलानगर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुहटा निवासी अच्छेलाल चौधरी अपने दोस्त सुरेन्द्र चौधरी के साथ ऑटो क्रमांक एमपी-19आर-6597 को लेकर गुरुवार शाम को मैहर से सरला नगर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान टीबीसीएल टोल प्लाजा के पास अज्ञात ट्रक के चालक ने ओवर टेक करने के प्रयास में पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों युवक ऑटो समेत उछल कर दूर जा गिरे। वहीं चालक ट्रक लेकर भाग निकला। इस हादसे में घायल युवकों को सिविल अस्पताल लाने के लिए टोल प्लाजा प्रबंधन से एम्बुलेंस की मांग की गई, लेकिन मदद नहीं मिली, तब पुलिस को सूचित करते हुए ऑटो रिक्शा से अस्पताल भेजा गया। बताया गया है कि दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। 
 

Created On :   8 Nov 2019 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story