- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bus collided with bike, two killed - dead dragged far enough
दैनिक भास्कर हिंदी: बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत - काफी दूर तक घसिट गया मृतक

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की जबलपुर ले जाते समय सांसें थम गईं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरहिया निवासी शिवकुमार प्रजापति पुत्र चौरसिया प्रजापति 30 वर्ष और दिनेश प्रजापति पुत्र अगनुआ प्रजापति 38 वर्ष, गुरुवार शाम करीब 4 बजे मैहर से किराना का सामान खरीदकर बाइक क्रमांक एमपी-19एमएल-5513 से गांव लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही तृप्ती ढाबा और सीमेंट फैक्ट्री के बीच पहुंचे, तभी रीवा से आ रही पंचवटी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी-17पी-2111 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक को चपेट में ले लिया और काफी दूर तक घसीट ले गया। इस भीषण हादसे में बाइक चला रहे शिवकुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको राहगीरों की सूचना पर तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टर ने सतना रेफर कर दिया। यहां पर प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जबलपुर भेज दिया गया, लेकिन मैहर के पास उसने भी दम तोड़ दिया तो परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए। लिहाजा पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवा दिया, दोनों लाशों का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह करवाया जाएगा। वहीं बस को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है।
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, दो गंभीर
मैहर थाना अंतर्गत सरलानगर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुहटा निवासी अच्छेलाल चौधरी अपने दोस्त सुरेन्द्र चौधरी के साथ ऑटो क्रमांक एमपी-19आर-6597 को लेकर गुरुवार शाम को मैहर से सरला नगर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान टीबीसीएल टोल प्लाजा के पास अज्ञात ट्रक के चालक ने ओवर टेक करने के प्रयास में पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों युवक ऑटो समेत उछल कर दूर जा गिरे। वहीं चालक ट्रक लेकर भाग निकला। इस हादसे में घायल युवकों को सिविल अस्पताल लाने के लिए टोल प्लाजा प्रबंधन से एम्बुलेंस की मांग की गई, लेकिन मदद नहीं मिली, तब पुलिस को सूचित करते हुए ऑटो रिक्शा से अस्पताल भेजा गया। बताया गया है कि दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर बाद सतना जंक्शन नहीं आएगी रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार