टोल प्लाजा से जा टकराई बस, 6 घायल

Bus collided with toll plaza, 6 injured
टोल प्लाजा से जा टकराई बस, 6 घायल
सिंगरौली से रायपुर जा रही बस जयसिंहनगर के पास अनियंत्रित टोल प्लाजा से जा टकराई बस, 6 घायल

डिजिटल डेस्क शहडोल।  थाना जयसिंहनगर अंतर्गत टेटका तिराहे के पास स्थित टोल प्लाजा में बस टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार की रात की बताई गई है। हादसे की वजह बस की गति अधिक होना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार द्विवेदी ट्रेवल्स की बस सीधी सिंगरौली से रायपुर छग जा रही थी। बस जैसे ही टेटका तिराहे के पास पहुंची लहराकर तेज गति से टोल प्लाजा की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दीवार व छत ढह गए और बस फंस गई। बस में 65 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। दैवयोग से 6 यात्रियों को ही मामूली चोट आई। सूचना मिलते ही जयसिंहनगर थाने से पुलिस पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाकर यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य की ओर रवाना कराया। हादसे के बाद चालक बस से कूदकर फरार हो गया। यात्रियों के अनुसार बस चालक नशे में था तथा लहराकर वाहन चला रहा था। हालांकि चालक के भाग जाने की वजह से पुलिस उसका मेडिकल नहीं करा पाई।

Created On :   4 May 2022 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story