बस ने मारी बाइक को टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

‌Bus hit the bike, father-son died
बस ने मारी बाइक को टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
हादसा बस ने मारी बाइक को टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भिवापुर थाना क्षेत्र के भिवापुर-गड़चिरोली महामार्ग पर शनिवार 26 फरवरी की रात करीब 8 बजे के दौरान समर्थ पेट्रोल पंप के सामने वड़सा से नागपुर की ओर जाने वाली निजी राॅयल ट्रैवल्स की बस (एमएच- 49, एटी-5253) ने नागपुर से भिवापुर की ओर जा रही मोटरसाइकिल (एमएच- 40, एएम-2887) को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। 

भाग रहा था चालक

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, काेटलपार, पवनी, जिला-भंडारा निवासी मच्छिंद्र श्रीहरि मालोदे (35) अपने 6 वर्षीय पुत्र कृष्णा उर्फ सानिध्य को लेकर अपने गांव कोटलपार जा रहा था। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रैवल्स ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना की खबर मिलते ही भिवापुर के पुलिस निरीक्षक महेश भोरटेकर, सहायक निरिक्षक शरद भस्मे, बीट जमादार चंदू रेवतकर, हेड कांस्टेबल जाधव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक राहगीरों ने घायलों को भिवापुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक बस सहित फरार होने की फिराक में था, लेकिन बस में सफर कर रही भिवापुर थाने की महिला कांस्टेबल मंगला जाधव ने तत्परता दिखाते हुए बस को सीधे उमरेड पुलिस स्टेशन में जब्त कराया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   27 Feb 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story