छिंदवाड़ा से मजदूरों को लेकर निकली बस नरसिंहपुर में पलटी, 25 घायल

Bus overtaking laborers from Chhindwara overturned in Narsinghpur, 25 injured
छिंदवाड़ा से मजदूरों को लेकर निकली बस नरसिंहपुर में पलटी, 25 घायल
छिंदवाड़ा से मजदूरों को लेकर निकली बस नरसिंहपुर में पलटी, 25 घायल


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र बार्डर में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को स्थानीय प्रशासन द्वारा बस से झांसी, भिंड और उत्तर प्रदेश के जालौन के लिए रविवार को रवाना किया गया था। 44 मजदूरों से भरी बस नरसिंहपुर के सिंहपुर और लोकीपार गांव के समीप अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी।  इस हादसे में एक बालिका और एक मजदूर को गंभीर चोटें आई है। इनमें अलावा 25 अन्य मजदूरों को चोटें आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूरों के मुताबिक चालक संभवत: शराब के नशे में था। हर्रई से बस निकलने के बाद कई बार बस अनियंत्रित हुई। यदि ऊंचाई या तराई वाले स्थान पर घटना होती तो कई लोगों की जान चली जाती। उल्लेखनीय है कि हर्रई से नरसिंहपुर के बीच 40 किलोमीटर क्षेत्र में पहाडिय़ों पर घुमावदार रास्ता है, जहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
आज दो बसों को भेजा जाएगा नरसिंहपुर-
इस संबंध में आरटीओ सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि महर्षि विद्या मंदिर से रविवार को झांसी, भिंड और राजौन के लिए रवाना की गई बस नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हुई है। दुर्घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। वहीं अन्य मजदूरों घरों तक पहुंचाने के लिए दो बसें छिंदवाड़ा से भेजी जा रही है।
दुर्घटना में यह हुए घायल-
राघवेंद्र पिता बदरी प्रसाद यादव 38 वर्ष निवासी सहरोली थाना सेंद जिला भिंड मप्र, मूली पति गजराज सिंह कुशवाहा 26 वर्ष निवासी सईपरा थाना नदीगांव जिला जालोन उत्तर प्रदेशए जान्हवी पिता गजराज सिंह उम्र सवा 2 वर्ष निवासी सईपरा थाना नदीगांव जिला जालोन, हमीर पिता शिवचरण सिंह 50 वर्ष निवासी सईपरा थाना नदीगांव जिला जालोन, राकेश पिता ख्यालीराम दोहरे 36 वर्ष निवासी ग्राम मोतीपुरा थाना उमरी जिला भिंड, रक्षा पिता ब्रजलाल कुशवाहा 13 वर्ष निवासी समथर जिला झांसी, संध्या पति पवन कुशवाहा 19 वर्ष कम्पुरा जिला जालोन, पवन पिता धनतधारी कुशवाहा 24 वर्ष निवासी कुंवरपुरा जिला जालोन, रामकुमार पिता लालसिंह कुशवाहा 28 वर्ष निवासी सिहारी दावतपुर जिला जालोन, रिंकु पिता तुलसीराम दोहरे 33 वर्ष निवासी ग्राम अहरोली जिला भिंड, अंकुश पिता रिंकु सिंह दोहरे 7 वर्ष निवासी ग्राम अहरोली जिला भिंड, सुशीला पति रिंकु सिंह दोहरे 32 वर्ष निवासी ग्राम अहरोली जिला भिंड, सुशील पिता सिरोलाल नाई 24 वर्ष निवासी दशेहरी जिला जालोन, प्रिया पिता सागर कुशवाहा 10 वर्ष निवासी ग्राम दशेहरी जिला जालोन, यतन पिता घनश्याम सिंह कुशवाहा 72 वर्ष निवासी दशेहरी जिला जालोन, राजेश पिता रामाधार दोहरे 35 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ जिला भिंड, कृष्णा पिता दिलीप कुशवाहा 22 वर्ष निवासी ग्राम क्यानवी जिला जालोन, चिंटू पिता आशाराम धुर्वे 22 वर्ष निवासी जालोन, राजकुमार पिता दिलीप कुशवाहा 26 वर्ष निवासी  क्यानवी जिला जालोन उत्तर प्रदेश, सुरभि पति शिवम कुशवाहा 20 वर्ष निवासी उरई, राजकुमार पिता रामसेवक कुशवाहा 22 वर्ष निवासी ढाढनपुर फिरोजाबाद उप्र, आकाश पिता देवेंद्र कुशवाहा 19 वर्ष निवासी ढाढनपुर फिरोजाबाद, देवेंद्र पिता हरिशंकर कुशवाहा 20 वर्ष ढाढनपुर, जयपाल पिता नरवीत सिंह कुशवाहा 20 वर्ष निवासी ढाढनपुर, बलेश्वर पिता विदेशी ऋषिदेव 7 वर्ष निवासी पकटोना जिला अरडिया बिहार घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Created On :   17 May 2020 5:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story