- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- By-elections for 84 vacant posts of 64 gram panchayats, counting of votes on 22
मतदान: 64 ग्राम पंचायतों के 84 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव, 22 को मतगणना

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। चुनाव आयोग के आदेश से जिले की 64 ग्राम पंचायतों में 84 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हंै। इसके लिए 21 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया व 22 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से नाम निर्देशन पत्र शीघ्र पेश करने के आदेश प्रशासन ने दिए है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले की 64 ग्राम पंचायतों में सदस्यों के 84 पद रिक्त है। उन रिक्त पदों से आए दिन दिक्कतें आ रही हैं। वहीं आगामी जिप व पंस चुनाव भी करीब आ चुके हंै। इन चुनावों से पहले ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े पदों को भरे जाने का निर्णय राज्य चुनाव आयोग ने लिया है। इस संबंध में 18 नवंबर 2021 को आदेश जाहीर कर इच्छुकों से नाम निर्देशनपत्र मंगवाए गए है। जिसकी कालावधि 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक निश्चित की गई है। वहीं आगामी 4 व 5 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र स्वीकारे नहीं जाएंगे। ऐसी जानकारी उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे द्वारा जारी आदेश में दी गई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
कोरोना काल में बंद थी ट्रेन: अब बल्लारशाह तक दौड़ेगी गोंदिया-बल्लारशाह पैसेंजर
स्वास्थ्य सुविधाएं : गोंदिया में बनेगा 100 बेड का महिला प्रसूति अस्पताल
जनता को राहत, आसान होगा सफर: गोंदिया से कटंगी और समनापुर के बीच चलेंगी तीन पैसेंजर ट्रेन
कचरा गाड़ियां बंद : लाचार है गोंदिया नगर परिषद, घरों में ही भरा रहेगा कचरा