विधान परिषद की राज्यपाल कोटे की 12 सीटों के लिए सिफारिश को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Cabinet approves Legislative Councils recommendation for 12 seats of Governor quota
विधान परिषद की राज्यपाल कोटे की 12 सीटों के लिए सिफारिश को मंत्रिमंडल की मंजूरी
विधान परिषद की राज्यपाल कोटे की 12 सीटों के लिए सिफारिश को मंत्रिमंडल की मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की महा विकास आघाडी सरकार ने गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विधान परिषद की राज्यपाल कोटे वाली रिक्त 12 सीटों के लिए राज्यपाल के पास सिफारिश भेजने को मंजूरी दे दी। हालांकि अभी तक इन 12 नामो का खुलासा नहीं किया गया है। संविधान के प्रावधानों के मुताबिक साहित्य, कला, सहकारिता व समाजसेवा से जुड़े 12 लोगों को राज्यपाल विधान परिषद सदस्य के तौर पर नामित कर सकते हैं। पर वास्तव में इस अधिकार का इस्तेमाल राज्य के सत्ताधारी दल करते हैं। बीते जून महिने में राज्यपाल कोटे वाली ये 12 सीटे रिक्त हो गई थी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि राज्यपाल मनोनित विधान परिषद की 12 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजना को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। हालांकि उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि नाम तीनों दलों के नेता मिलकर करेंगे। 

बंद लिफाफे में नाम

सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में इन 12 नामों को काफी गोपनीय रखा गया। कांग्रेस व राकांपा की तरफ से बंद लिफाफे में मुख्यमंत्री को अपने उम्मीदवारों के नाम सौपे गए। सत्ताधारी तीनों दलों शिवसेना, राकांपा व कांग्रेस के बीच चार-चार सीटों का बंटवारा हुआ है। इन सीटों के लिए तीनों दलों के सैकड़ों नेताओं ने अपने-अपने पार्टी के पास आवेदन भेजे थे। इस लिए नामों को लेकर पार्टियां बेहद गोपनीयता बरती जा रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात नॉट रिचेबल रहे। पार्टी नेताओं को भी इन नामों की भनक नहीं लगने दी जा रही है।

इन्हें मिल सकता है मौका

सूत्रों के अनुसार विधान परिषद के लिए जिन नामों पर मुहर लग सकती है, उनमें शिवसेना की तरफ से पार्टी सचिव मिलिंद नार्वेकर, युवा सेना के पदाधिकारी राहुल कनाल, पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर, पूर्व विधायक सुनील शिंदे, सचिन अहिर, विजय करंजीकर, अभिनेता आदेश वांदेकर, कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री नसीम खान, पार्टी प्रवक्ता सचिन सावंत,मोहन जोशी, उर्मिला मांतोडकर, राकांपा से भाजपा छोड़ कर आए पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, गायक आनंद शिंदे उत्तम जानकर के नाम शामिल हो सकते हैं।   
 

Created On :   29 Oct 2020 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story