- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय...
मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय नहीं, चव्हाण बोले - दो दिनों में हो जाएगा फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य कि ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का मुहुर्त अभी तक नहीं निकल सका है। नागपुर अधिवेशन के दौरान 23 या 24 दिसंबर को विस्तार की बात कही गई थी। लेकिन कांग्रेस की तरफ से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की सूची तैयार न होने की वजह से यह मुहुर्त बीत गया। इस बीच सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि दो दिनों के भीतर मंत्रिमंडल विस्तार होगा।विधानमंडल के नागपुर सत्र के दौरान सत्ताधारी दलों के नेताओं की तरफ से बताया गया था कि 23 अथवा 24 दिसंबर को राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। लेकिन सोमवार को विस्तार नहीं हो सका। मंगलवार को भी मंत्रियों के शपथ ग्रहण की कोई तैयारी नहीं है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चव्हाण ने सोमवार को कहा कि अगले दो दिनों में मंत्रीमंडल विस्तार की बाबत फैसला हो जाएगा। इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में युवाओं को मौका मिलना चाहिए पर 2-3 बार विधायक चुने गए लोगों को भी मंत्री बनाना चाहिए। चव्हाण ने कहा कि मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव मिला था लेकिन मैंने नान पटोले के नाम पर सहमति जताई।
राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार का हमें भी इतंजार- पवार
राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में पवार ने कहा कि मंत्रि परिषद का विस्तार करने का अधिकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को है। हम भी इंतजार कर रहे हैं कि हमारे सहयोगियों को शपथ लेने के लिए कब निमंत्रण आता है। पवार ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें मंजूरी के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ता है। हम लोगों की तैयारी हो चुकी है।
कांग्रेस में नहीं बन पा रही सहमति
राकांपा नेताओं की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस में सहमति न बन पाने की वजह से देरी हो रही है। राकांपा सूत्रों के अनुसार राकांपा व शिवसेना के संभावित मंत्रियों की सूची तैयार है पर कांग्रेस पार्टी में अभी भी खींचतान चल रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी कौशल्य विकास जैसे कम महत्वपूर्ण विभाग मिलने से खुश नहीं है। पार्टी के दो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण भी मंत्री बनने चाहते हैं जबकि पार्टी के युवा विधायक चाहते हैं कि पूर्व मुख्य़मंत्रियों को मंत्री बनाने की बजाय नए चेहरों को मौका मिलना चाहिए। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित पार्टी के कई विधायक हाईकमान की हरी झंडी के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।
शिवसेना के संभावित मंत्री
रामदास कदम, सुनील प्रभु, अनिल परब, आशिष जायसवाल, उदय सामंत, दिपक केसरकर, ताना जी सावंत, गुलाब राव पाटील, संजय राठौर, सुहास कांदे
कांग्रेस के संभावित मंत्री
अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, वर्षा गायकवाड, सतेज पाटील, सुनील केदार, यशोमति ठाकुर, विश्वजीत कदम, अमीन पटेल
राकांपा से इन्हे मिल सकता है मौका
अजित पवार, अनिल देशमुख, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाण।
Created On :   23 Dec 2019 7:52 PM IST