मंत्रिमंडल की बैठक : निधि न मिलने पर कांग्रेस के मंत्रियों ने जताई नाराजगी

Cabinet meeting: Congress ministers expressed displeasure over not getting funds
मंत्रिमंडल की बैठक : निधि न मिलने पर कांग्रेस के मंत्रियों ने जताई नाराजगी
मंत्रिमंडल की बैठक : निधि न मिलने पर कांग्रेस के मंत्रियों ने जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिजली उपभोक्ताओं को बिलो में राहत देने के लिए निधि न मिलने से नाराज कांग्रेस के मंत्रियों ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में नारागजी जताई। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक में "कांग्रेस विरुद्ध शिवसेना-राकांपा" की स्थिति दिखी। बिजली बिलों में राहत को लेकर बैठक में खूब चर्चा हुई पर इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका। 

ऊर्जामंत्री नितिन राऊत ने कहा कि बिजली बिलों में राहत के लिए 8 बार वित्त विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया पर मंजूरी नहीं मिल सकी। बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस बारे में वे अलग से चर्चा करेंगे। इसके पहले ऊर्जामंत्री राऊत ने गुरुवार की सुबह वित्तमंत्री अजित पवार से मुलाकात की थी। कांग्रेस के मंत्रियों में इस बात को लेकर नाराजगी की शिवसेना व राकांपा कोटे के मंत्रियों के विभागों के लिए निधि मिल जाती है, कांग्रेस के मंत्रियों को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं होते। 

विपक्ष के आक्रामक रुख के बाद सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में माना कि कोरोना काल के दौरान जिनके बिल ज्यादा आएं है, उन्हें राहत देने की जरूरत है। फिलहाल, मुख्यमंत्री ठाकरे ने कांग्रेस के मंत्रियों को यह कह कर शांत किया है कि वे  उनके साथ अलग से बैठक कर उनकी मांगों पर चर्चा करेंगे। 
 

Created On :   19 Nov 2020 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story