- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Campaign to increase vaccination will start in Maharashtra, 15 lakh vaccines will be taken every day
मिशन कवच कुंडल : टीकाकरण बढ़ाने महाराष्ट्र में शुरु होगा अभियान, हर रोज लगेंगे 15 लाख टीके

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाड़ी सरकार ने कोरोना के टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए प्रदेश में ‘मिशन कवच कुंडल’ अभियान चलाने का फैसला किया है। प्रदेश में मिशन कवच कुंडल अभियान 8 से 14 अक्टूबर के बीच चलाया जाएगा। गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस अभियान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रतिदिन कम से कम 15 लाख टीके लगाने का लक्ष्य है। राज्य में फिलहाल 75 लाख टीके उपलब्ध हैं। जबकि जल्द ही और 25 लाख टीके मुहैया करा दिए जाएंगे। इस अभियान के जरिए 1 करोड़ टीका लगाने की योजना है। टोपे ने कहा कि अभियान के तहत भिखारी, अनाथ और बुजुर्गों का यदि पहचान पत्र नहीं होगा तो भी उन्हें टीका लगाया जा सकेगा। यदि कहीं पर इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी तो वहां पर ऑफलाइन पंजीयन के जरिए टीका लगाने को कहा गया है। टीका लगने के 24 घंटे के भीतर उनका कोविड एप पर पंजीयन ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
टीके को लेकर अब भी गलतफहमी
टोपे ने कहा कि राज्य में समाज के कुछ वर्गों में टीकाकरण को लेकर अब भी गलतहफमी है। इसलिए राज्य के मालेगांव समेत अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में धर्म गुरुओं के जरिए टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने महाराष्ट्र से इस अभियान में बड़ी भागीदारी निभाने की अपेक्षा व्यक्त की है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने मिशन कवच कुंडल अभियान चलाने का फैसला किया है। टोपे ने कहा कि दीपावली के त्यौहार के बाद कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। इसलिए टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टोपे ने कहा कि अभियान को सफल के लिए स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की मदद ली जाएगी। इसके अलावा निजी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। टोपे ने कहा कि अहमदनगर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग को विश्वास है कि स्थिति को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
पूरा हो चुका है 30 फीसदी लोगों का टीकाकरण
टोपे ने बताया कि प्रदेश में 9 करोड़ 15 लाख लोगों को टीका लगाना है। राज्य में लगभग 6 करोड़ लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है। जबकि 3 करोड़ 15 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक देना बाकी है। वहीं 2.50 करोड़ लोगों की टीके की दोनों खुराक पूरी हो चुकी है। राज्य में 65 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। जबकि 30 प्रतिशत लोगों की टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
कोविड-19: यूपी में कोविड टीकाकरण 11 करोड़ पार, बना एक और रिकॉर्ड
कोरोना वैक्सीन: फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए हरियाणा सरकार 5 अक्टूबर को आयोजित करेगी विशेष टीकाकरण अभियान
कोरोना वैक्सीन: जायडस जायकोव-डी वैक्सीन जल्द ही भारत के टीकाकरण अभियान का हिस्सा होगी : केंद्र
कोविड-19 वैक्सीन: 15 अफ्रीकी देशों ने हासिल किया 10% वैक्सीनेशन का लक्ष्य : डब्ल्यूएचओ
कोविड टीकाकरण महाअभियानः: कोविड टीकाकरण महाअभियानः आज डेढ़ लाख डोज वैक्सीन का लक्ष्य!