अभ्यार्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की

Candidates demand to go ahead with UPSC exam
अभ्यार्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की
7 जनवरी से होगी शुरु अभ्यार्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र, दिल्ली सहित तमाम राज्यों में ओमिक्रोन के बढते मामलों के बीच अभ्यर्थियों ने आगामी 7 जनवरी से शुरु हो रही यूपीएससी की परीक्षा की तारीख को आगे बढाने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने डीओपीटी को इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के नए ओमक्रोन वेरिएंट के देश में लगातार मामले बढ रहे है और 7 से 16 जनवरी के दौरान हो रही सिविल सेवा परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में हॉटेल में रहना पडेगा। इससे उनके स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो सकता है। साथ ही कोरोना के संक्रमण की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। लिहाजा केन्द्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा को आगे बढाया जाए। देशभर से लगभग 9200 विद्यार्थी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए बैठ रहे है।


 

Created On :   3 Jan 2022 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story