- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कर्फ्यू प्रभावित जिलों में...
कर्फ्यू प्रभावित जिलों में अभ्यर्थियों दे सकेंगे डीएलएड परीक्षा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की तरफ से 16 से 25 नवंबर के बीच आयोजित डीएलएड की परीक्षा के लिए कर्फ्यू प्रभावित जिलों में भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में जाने के लिए अनुमति होगी। सोमवार को राज्य परीक्षा परिषद के अध्यक्ष दत्तात्रय जगताप ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए आवाजाही की अनुमति देने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में कर्फ्यू लागू है। लेकिन राज्य परीक्षा परिषद की डीएलएड परीक्षा पूर्व नियोजित तिथि के अनुसार होगी। इसलिए जिन जिलों में कर्फ्यू लागू है ऐसे जिलों में सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा का प्रवेश पत्र देखकर उन्हें परीक्षा केंद्रों तक जाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा परीक्षा के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को भी आवागमन की अनुमति दी जाए। महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य परीक्षा परिषद ने डीएलएड परीक्षा का आयोजन किया है। यह परीक्षा राज्य के सभी जिलों के 88 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा के लिए 32 हजार 876 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किए गए हैं।
Created On :   15 Nov 2021 9:59 PM IST