- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- कई लोगों को शिकार बना चुके सीटी-1...
कई लोगों को शिकार बना चुके सीटी-1 बाघ को वनविभाग ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. कई लोगों को शिकार बना चुका सीटी-1 बाघ वनविभाग के शिकंजे में आ गया। चंद्रपुर, भंडारा और गड़चिरोली जिले में पिछले 11 महीनों से सीटी-1 बाघ ने आतंक मचा रखा था। इस बाघ को पकड़ने के लिए तीनों जिलों की टीम जुटी हुई थी। गुरुवार, 13 अक्टूबर की सुबह जिले की देसाईगंज तहसील मुख्यालय से सटे वलुमाता प्रक्षेत्र में चंद्रपुर, नवेगांव और अमरावती की विशेष शार्प शूटर्स की टीम ने नियोजनबद्ध तरीके से रणनीति तैयार कर सीटी-1 बाघ को ट्रैंक्युलाइज कर पकड़ने में सफलता हासिल की। वैद्यकीय जांच के बाद सीटी-1 बाघ को नागपुर के गोरेवाड़ा भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। बता दें कि पिछले 10 दिनों से तीनों टीमों के अधिकारी लगातार वनक्षेत्र में प्रवेश कर बाघ पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे। गुरुवार को मौका मिलते ही अधिकारियों की मेहनत रंग लायी और सीटी-1 बाघ को बेहोश कर पिंजरे में कैद किया गया।
Created On :   13 Oct 2022 8:37 PM IST