आईआईटी बांबे की छात्रा का वीडियो रिकार्ड करने के आरोप में कैंटीन का कर्मचारी गिरफ्तार

Canteen employee arrested for recording video of IIT Bombay student
आईआईटी बांबे की छात्रा का वीडियो रिकार्ड करने के आरोप में कैंटीन का कर्मचारी गिरफ्तार
कार्रवाई आईआईटी बांबे की छात्रा का वीडियो रिकार्ड करने के आरोप में कैंटीन का कर्मचारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बांबे के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा का बाथरुम में वीडियो रिकॉर्ड करने और ताकझांक के आरोप में पुलिस ने कैंटीन के एक 22 वर्षीय कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। छात्रा ने पवई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने उस वक्त वीडियो रिकार्ड करने की कोशिश की जब वह हॉस्टल 10 के बाथरुम में गई थी। वारदात रविवार देर रात हुई। सीनियर इंस्पेक्टर बुधन सावंत के मुताबिक छात्रा की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 354 (सी) के तहत स्त्री की लज्जा भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। बयान दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पाइप पर चढ़कर बाथरुम में ताकझांक की कोशिश की थी लेकिन छात्रा की नजर उस पर पड़ गई।

पुलिस के मुताबिक आरोपी के फोन से जांच के दौरान छात्रा का वीडियो नहीं मिला है लेकिन क्या उसने वीडियो डिलीट कर दिया है इसकी जांच के लिए मोबाइल फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद आईआईटी प्रशासन ने कैंटीन बंद करा दिया है और उसे तभी खोलने की इजाजत दी जाएगी जब सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। जिस जगह से आरोपी पाइप के सहारे ऊपर चढ़ा उसे बंद कर दिया गया है साथ ही दूसरे जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं। बता दें कि इन दिनों चंडीगढ़ युनिवर्सिटी में बाथरूम में महिला छात्राओं का वीडियों बनाने के मामले में हंगामा मचा हुआ है। आरोप है कि एक छात्रा ने ही वीडियो बनाकर दूसरे दोस्तों को भेजे। पुलिस से छात्रा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाराज विद्यार्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 


 

Created On :   20 Sept 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story