सांसद प्रफुल्ल पटेल के काफिले में शामिल कार दुर्घटनाग्रस्त, अधिकारी सहित तीन जख्मी

Car crash involved in MP Praful Patels convoy, 3 injured including officer
सांसद प्रफुल्ल पटेल के काफिले में शामिल कार दुर्घटनाग्रस्त, अधिकारी सहित तीन जख्मी
सांसद प्रफुल्ल पटेल के काफिले में शामिल कार दुर्घटनाग्रस्त, अधिकारी सहित तीन जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के काफिले में शामिल पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में सवार एक अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घायलों में पुलिस उपनिरीक्षक गजानन गिरी, पुलिस सिपाही मनोज कांबले और पुलिस वाहन चालक प्रवीण दुर्गे शामिल हैं। तीनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना रविवार की रात करीब 2.30 बजे मौदा तहसील के कढोली गांव के पास हुई। पुलिस वाहन को टेलर ने टक्कर मारी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पता चला है कि प्रफुल्ल पटेल को सोनेगांव स्थित डॉ बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर काफिला छोड़ने जा रहा था। जब यह दुर्घटना हुई। पुलिस वाहन चालक प्रवीण दुर्गे की शिकायत पर मौदा पुलिस ने फरार टेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार देर रात सांसद प्रफुल्ल पटेल का काफिला नागपुर हवाईअड्डे पर जा रहा था। सड़क मार्ग से यह काफिला गोंदिया से होते हुए भंडारा और मौदा मार्ग से हवाइअड्डे की ओर आ रहा था। यह जानकारी मौदा थाने के पुलिस निरीक्षक मधुकर गिते ने दी। 

Created On :   30 Sept 2019 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story