अचानक बेकाबू होते ही सीधे कुएं में जा गिरी कार, पांच की मौत

Car fell directly into well after being uncontrollable, five died
अचानक बेकाबू होते ही सीधे कुएं में जा गिरी कार, पांच की मौत
अचानक बेकाबू होते ही सीधे कुएं में जा गिरी कार, पांच की मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। कार कुएं में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना रविवार रात सांगली जिले के आटपाड़ी तहसील स्थित झरे पारेकरवाड़ी में घटी। सभी मृतक अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए गए हुए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुंडलिक बरकड़े (60), मच्छिंद्र पाटील (60), गुंडा डोंबाले (35), संगीता पाटील (40), शेाभा पाटील (38) की मौत हो गई है। जबकि हरिबा वाघमोरे घायल हो गए। 

सभी सातारा जिले के चितली गांव के निवासी थे। रविवार को पारेकरवाड़ी एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए गए हुए थे। रात को चितली गांव लौटते समय कार का स्टेरिंग अचानक लॉक हो गया और चालक कार से नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण कार सीधे पास के कुएं में जा गिरी। कुएं में पानी होने के कारण पानी कार में घुस गया और पांच लोगाें की मौत हो गई। 

इससे पहले हरिबा नामक शख्स ने कार का कांच तोड़ा और बाहर आए। घटना की जानकारी मिलते ही पारेकरवाड़ी गांव के लोग घटनास्थल पहुंच गए और उन्होंने मदद कार्य शुरू किया। पुलिस भी घटनास्थल पहुंची गई, जेसीबी की सहायता से कार बाहर निकाली गई।   

Created On :   3 Feb 2020 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story