सावधान ! नए साल के जश्न पर पुलिस की है पैनी नजर, आदेश उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

Careful ! Police keeps a close watch on New Years celebration
सावधान ! नए साल के जश्न पर पुलिस की है पैनी नजर, आदेश उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
सावधान ! नए साल के जश्न पर पुलिस की है पैनी नजर, आदेश उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर और आसपास के इलाकों में नए साल का जश्न जोरशोर से मनाया जाता है। बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों पर जाते हैं। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव समेत महानगर के कई इलाकों के साथ आसपास के ठाणे और पालघर जिलों में भी बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर जश्न मनाते हैं लेकिन इस बार यह संभव नहीं होगा। कोरोना संक्रमण के दौरान नियमों का पालन हो इसके लिए पुलिस भी पूरी तैयारी कर रही है। हर साल लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने और भीड़भाड़ में महिलाओं से छेड़छाड़ रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाते हैं लेकिन इस साल पुलिसकर्मियों की तैनाती लोगों को बिना वजह घर से निकलने और भीड़भाड़ न करने से रोकने के लिए होगी। ठाणे पुलिस की प्रवक्ता इंस्पेक्टर सुखदा नारकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें इसके लिए पूरा बंदोबस्त होगा। जश्न के नाम पर मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते लगे प्रतिबंधों से परेशान होटल और रेस्टारेंट व्यवसायियों को भी राहत मिलने की उम्मीद खत्म होती जा रही है। आम तौर पर क्रिसमस से नए साल तक होटल और रेस्टारेंट में ग्राहकों से खचाखच भरे होते हैं। पिछले दो सालों से सरकार सुबह  बजे तक जश्न मनाने की छूट दे रही थी लेकिन फिलहाल होटल और रेस्टारेंट  फीसदी ग्राहकों  के साथ रात साढ़े ग्यारह बजे तक ही खुले रह सकते हैं। इसमें राहत की उम्मीद कम ही है। होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष शेरी भाटिया ने कहा कि हम सरकार की परेशानी समझते हैं लेकिन लॉकडाउन से ही व्यवसाय जिस तरह ठप पड़ा पहले ही  फीसदी रेस्टारेंट बंद हो गए हैं अगर राहत नहीं दी जाती तो फीसदी और रेस्टारेंट जल्द ही बंद हो जाएेंगे। फिलहाल सरकार हमें एक्साइज लाइसेंस में राहत का भरोसा दे रही है। इसके साथ अगर होटल, रेस्टारेंट खोलने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए तो थोड़ी राहत मिल सकती है।

जश्न की तैयारी

मुंबई के पांच सितारा होटलों से लेकर ढाबों तक नए साल की पार्टियां होतीं हैं। कई बड़े आयोजनों में तो बॉलीवुड के नामचीन सितारें भी शामिल होते हैं। इस साल उस तरह के आयोजन तो नहीं होंगे लेकिन होटलों ने छोटे-मोटे आयोजन रखे हैं लेकिन सभी आयोजन रात 12 बजे यानी नए साल के स्वागत से पहले खत्म हो जाएंगे। ऐसे में इन आयोजनों में बहुत ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद नहीं है।

 

Created On :   20 Dec 2020 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story