दूसरों की चिंता करना सामाजिक जिम्मेदारी - रामनाथ कोविंद
डिजिटल डेस्क, नागपुर| जो स्वस्थ है, उन्होंने दूसरों के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। यह सामाजिक जिम्मेदारी है। ऐसा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा। रविवार को जिले की हिंगना तहसील के समीप जुनापानी में दिव्यांग बच्चों के पुनर्वसन के लिए निर्मित इंस्पायर सेंटर का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति के हाथों हुआ। यह देश का पहला सर्वसमावेशक केंद्र है। डॉ. विराज शिंगाडे व उनके सह्योगियों ने केंद्र बनाने का जो कार्य किया है, वह अभिनंदनीय है। इंस्पायर सेंटर में में दिव्यांग बच्चों का मुफ्त उपचार होगा ही, साथ ही उनके पालकों को भी फिजियोथेरेपी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पालकवर्ग अपने घर में ही बच्चों को फिजियोथेरेपी करा सकेंगे। इस उद्देश्य से सर्वसुविधा युक्त यह धर्मार्थ केंद्र शुरू किया गया है। उद्घाटन से पूर्व राष्ट्रपति ने केंद्र के रिक्रिएशन पार्क, फिजियोथेरेपी यूनिट, ऑर्थोटिक यूनिट, क्रीड़ा संकुल, निवास, आक्युपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, सॉइकालॉजिकल काउंसिलिंग केंद्र आदि सुविधाओं का जायजा लिया। भविष्य में यहां अत्याधुनिक अस्पताल, योग केंद्र, ध्यान केंद्र का निर्माण किया जानेवाला है। प्रास्ताविक डॉ. शिंगाडे ने रखा।
Created On :   10 April 2023 2:22 PM IST