कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष सहित 5 के खिलाफ प्रकरण दर्ज -शिवराज का कूटरचित वीडियो का मामला...

Case filed against 5 including Congress IT cell president - Shivrajs case of crooked video ...
कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष सहित 5 के खिलाफ प्रकरण दर्ज -शिवराज का कूटरचित वीडियो का मामला...
कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष सहित 5 के खिलाफ प्रकरण दर्ज -शिवराज का कूटरचित वीडियो का मामला...

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कूटरचित वीडियो वायरल करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के जिला आईटी सेल अध्यक्ष अनिकेत त्रिपाठी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ कूटरचना, मानहानि और विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा, वैमनस्य की भावना की आशा से झूठे बयान आदि फैलाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। एक दिन पहले सोमवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली सहित अन्य ने कोतवाली पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कूटरचित वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष अनिकेत त्रिपाठी, सेल के छिंदवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष कार्तिक चौधरी, मोहित यादव, शिवम नारंग और शक्ति डोले सहित एक अन्य की शिकायत की थी। इस संबंध में टीआई विनोद कुशवाह का कहना है कि भाजपा नेताओं की शिकायत के अवलोकन पर पाया गया है कि आरोपियों ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से किसी व्यक्ति विशेष को संदोष हानिकाति करने के आशय से रचा गया है और वीडियो को तोड़ मरोड़कर ऐसा लांछन जानबूझकर लगाया गया कि संबंधित व्यक्ति की ख्याति को नुकसान पहुंचे।  
प्रदेश में यह दूसरा मामला:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कूटरचित वीडियो को वायरल करने के आरोप में संभवत: यह दूसरा केस दर्ज हुआ है। इससे पहले 14 जून को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य 11 के खिलाफ भोपाल में भाजपा नेताओं की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

Created On :   17 Jun 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story