- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Case filed against 5 including Congress IT cell president - Shivraj's case of crooked video ...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष सहित 5 के खिलाफ प्रकरण दर्ज -शिवराज का कूटरचित वीडियो का मामला...

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कूटरचित वीडियो वायरल करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के जिला आईटी सेल अध्यक्ष अनिकेत त्रिपाठी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ कूटरचना, मानहानि और विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा, वैमनस्य की भावना की आशा से झूठे बयान आदि फैलाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। एक दिन पहले सोमवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली सहित अन्य ने कोतवाली पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कूटरचित वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष अनिकेत त्रिपाठी, सेल के छिंदवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष कार्तिक चौधरी, मोहित यादव, शिवम नारंग और शक्ति डोले सहित एक अन्य की शिकायत की थी। इस संबंध में टीआई विनोद कुशवाह का कहना है कि भाजपा नेताओं की शिकायत के अवलोकन पर पाया गया है कि आरोपियों ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से किसी व्यक्ति विशेष को संदोष हानिकाति करने के आशय से रचा गया है और वीडियो को तोड़ मरोड़कर ऐसा लांछन जानबूझकर लगाया गया कि संबंधित व्यक्ति की ख्याति को नुकसान पहुंचे।
प्रदेश में यह दूसरा मामला:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कूटरचित वीडियो को वायरल करने के आरोप में संभवत: यह दूसरा केस दर्ज हुआ है। इससे पहले 14 जून को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य 11 के खिलाफ भोपाल में भाजपा नेताओं की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या 317 हो गई -नए मरीजों में एक साल की बच्ची और एक 60 साल के बुजुर्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 302 , दो दिन में बढ़े 19 मरीज -225 स्वस्थ्य भी हो चुके
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पाजिटिव कांग्रेस नेता जबलपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: 30 जून तक बंद रहेंगे जबलपुर धर्मप्रांत के सभी कैथोलिक चर्च