- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभी तक दर्ज नहीं मामला- यवतमाल में...
अभी तक दर्ज नहीं मामला- यवतमाल में बच्चों को पिला दिया गया था सैनिटाइजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने यवतमाल में बच्चों को पोलियो डोज के बदले सैनिटाइजर पिलाने की घटना में दोषियों के खिलाफ अब तक मामला दर्ज नहीं किए जाने पर राज्य सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में वाघ ने सरकार पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेपरवाह और असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। वाघ ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुलढाणा के दौरे पर गए थे लेकिन मुख्यमंत्री यवतमाल में बच्चों से मिलने क्यों नहीं गए? यवतमाल के पालक मंत्री संजय राठोड अभी तक बच्चों के अभिभावकों से नहीं मिले हैं। वाघ ने कहा कि यवतमाल के घाटंजी तहसील के भांबोरा गांव में बच्चों को सैनिटाइजर पिलाने की घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। केवल दो कर्मचारियों को पद से हटाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में समिति गठित कर पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपी जाती है। इसके आधार पर पुलिस दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करती है लेकिन यवतमाल की घटना में सरकार ने अभी तक कोई समिति गठित नहीं की है।
वाघ ने कहा कि भंडारा के जिला अस्पताल में आग की घटना को एक महीने हो गए हैं। सोमवार को एक और बच्चों की मौत होने से मृतक बच्चों की संख्या 11 हो गई है। इस घटना में भी अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया।
Created On :   9 Feb 2021 8:37 PM IST