- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस स्टेशन पहुंचा कुत्ते से जबरन...
पुलिस स्टेशन पहुंचा कुत्ते से जबरन ब्रीडिंग कराने का मामला, जमकर हुआ था हंगामा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के अंधेरी इलाके में एक व्यक्ति ने दूसरे के खिलाफ कुत्ते से कुतिया का जबरन ब्रीडिंग (संबंध बनाने) कराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने वाले जसविंदर अरोरा ने पुलिस को बताया कि राहुल चावरिया नामक व्यक्ति उनके घर पहुंचा और जबरन उनके कुत्ते के साथ अपनी कुतिया का ब्रीडिंग कराने की कोशिश की। अरोरा ने इनकार किया तो नाराज चावरिया ने उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी।
अपनी शिकायत में अरोरा ने कहा कि ब्रीडिंग से इनकार करने पर चावरिया उनके घर में गालीगलौज और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद 100 नंबर पर फोन कर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अरोरा का आरोप है कि पुलिस के पहुंचने से पहले चावरिया ने उनके साथ बदसलूकी की और जबरन उनके कुत्ते और अपनी कुतिया की ब्रीडिंग कराने की कोशिश की। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद अरोरा ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में चावरिया के खिलाफ लिखित शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल अरोरा ने हस्की प्रजाति के कुत्ते को कुछ दिनों पहले उस वक्त एडॉप्ट किया था जब वह काफी बीमार था। इलाज के बाद उसकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ है लेकिन अरोरा के मुताबिक अभी वह मेटिंग के काबिल नहीं है। इसके बावजूद चावरिया जबरन ब्रीडिंग की जिद पर अड़ा हुआ था। कानून के मुताबिक जानवर के मालिक की इच्छा के बिना कोई व्यक्ति अपने जानवर के साथ उसकी मेटिंग नहीं करा सकता। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Created On :   2 Jun 2021 10:26 PM IST