- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- विधानसभा में उठेगा लोन में...
विधानसभा में उठेगा लोन में फर्जीवाड़े का मामला
महिलाओं के समर्थन में आए विधायक शरद कोल ने कहा निष्पक्ष जांच हो
डिजिटल डेस्क शहडोल । माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए गए ऋण में फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद शिकायतों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी दर्जनों महिलाएं कमिश्नर के पास इस आशय की शिकायत लेकर पहुंची थीं कि फर्जी तौर पर उनके नाम से लिए गए लोन की वसूली के लिए उन पर दवाब बनाया जा रहा है। महिलाओं के समर्थन में आगे आते हुए ब्यौहारी विधायक शरद कोल ने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोन वसूली के लिए गरीब ग्रामीण महिलाओं पर दवाब डाला जा रहा है, जो उचित नहीं है। यदि फायनेंस कंपनियों द्वारा अनावश्यक दवाब डाला रहा है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उसके बाद अब लोन देने वाली कंपनियों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। महिलाओं के साथ शिकायत लेकर पहुंचे युवा लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष नागेंद्रनाथ सिंह ने सवाल उठाया कि जहां बैंकों में लोन के लिए ढेर सारी फार्मेल्टी मांगी जाती है वहीं कंपनियों के लोग सिर्फ आधार कार्ड व वोटर आईडी से लोन दिला रहे हैं, इसकी जांच आवश्यक है। वहीं महिलाओं ने आरोपित किया कि लोन वसूली के लिए तरह-तरह की धमकियां दी जा रही हैं। मांग की गई है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने तक महिलाओं से किसी प्रकार के किश्त की वसूली न की जाए।
Created On :   24 Jan 2020 3:19 PM IST