तनुश्री के वकील के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, हाउसिंग सोसाईटी विवाद

Case of molestation filed against Tanushrees lawyer, housing society dispute
तनुश्री के वकील के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, हाउसिंग सोसाईटी विवाद
तनुश्री के वकील के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, हाउसिंग सोसाईटी विवाद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोसायटी से जुड़े विवाद में महिला से बदसलूकी के आरोप में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सातपुते के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला का आरोप है कि सातपुते ने उसके साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए गालीगलौज की। खेरवाडी पुलिस ने सातपुते के खिलाफ विनयभंग के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। सीनियर इंस्पेक्टर निखिल कापसे ने सातपुते के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत शिकायत दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। वहीं सातपुते का दावा है कि उन्हें साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। शिकायतकर्ता और सातपुते माहिम में स्थित ओम सिद्धिविनायक को आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं। निचली मंजिल पर रहने वाले सातपुते के घर के सामने गार्डन हैं। महिला के मुताबिक उनसे सोसायटी मीटिंग के दौरान गार्डन हटाकर बच्चों के खेलने के लिए मैदान बनाने का प्रस्ताव रखा जिससे सातपुते नाराज हो गए। महिला से मुताबिक सातपुते ने बाद में उसे फोन कर गालीगलौज की। महिला ने इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग से की। राज्य महिला आयोग के बांद्रा स्थित कार्यालय में दोनों इसी सिलसिले में पहुंचे थे। महिला का आरोप है कि सातपुते इस दौरान उसके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद महिला ने खार पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत थी। जिसके बाद पुलिस ने सातपुते के खिलाफ विनयभंग के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

झुठे हैं आरोपः सातपुते

इस मामले में सातपुते का कहना है कि शिकायत बदले की भावना से प्रेरित और झूठी है। मैंने महिला के खिलाफ माहिम पुलिस स्टेशन में एट्रासिटी का मामला दर्ज कराया है। इसी के चलते मुझे फंसाने के लिए झूठी शिकायत की गई है। जिस वक्त महिला बदसूली की शिकायत कर रही है मैं उसके साथ था ही नहीं। महिला आयोग में लगे सीसीटीवी की जांच की जा सकती है। महिला आयोग में जो शिकायत की गई थी उसे भी झूठा पाया गया है और आयोग ने मुझे आरोपों से बरी कर दिया। 
 

Created On :   3 Jan 2020 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story