सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित ०५ चिकित्सकों के विरूद्ध मामला दर्ज

Case registered against 05 doctors including CMHO, Civil Surgeon
सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित ०५ चिकित्सकों के विरूद्ध मामला दर्ज
पन्ना सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित ०५ चिकित्सकों के विरूद्ध मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिला चिकित्सालय में बीते दिनांक ०३ सितम्बर को हुए विवादित घटनाक्रम के तहत अंतर्गत जहां चिकित्सकोंं की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा संदीप सोनी सहित आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध दिनंाक ०५ सितम्बर को आईपीसी की धारा ३५३, २९४, ३२३ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। इसके बाद फरियादी राहुल बाल्मीक पिता शिवप्रसाद बाल्मीक उम्र २८ वर्ष निवासी धाम मोहल्ला पन्ना की रिपोर्ट पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.एस. उपाध्याय जिला चिकित्सालय पन्ना के सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी तथा जिला चिकित्सालय के तीन अन्य डॉक्टरों डॉ.आलोक गुप्ता, डॉ.जीतेन्द्र यादव, डॉ. प्रदीप गुप्ता के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, २९४ तथा एससीएसटी एक्ट की धारा ३(२)(५ए), ३(१)(द), ३(१)(ध) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। फरियादी राहुल बाल्मीक द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर पन्ना कोतवाली में पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किये जाने की मांग की है जिसमें कहा गया है कि वह कि उसे दिनांक ०३ सितम्बर २०२२ को अरविन्द सोनी के बीटीआई के पास एक्सीडेन्ट की होनी जानकारी मिली जिस पर वह अपने साथ नितिन वंशकार निवासी आगरा मोहल्ला के साथ अस्पताल पहँुचा जहां ट्रामा सेन्टर के बगल में घायल अरविन्द सोनी पड़ा था। उसके परिजन व अन्य लोग मौजूद थे लकिन कोई डॉक्टर नहीं मिला। परिजनों के कहने पर जैसे ही वह डॉक्टरो को लेने जाने लगा इतने में डॉक्टर एल.के. तिवारी आलोक गुप्ता, जीतेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता, डॉ. विद्यासागर उपाध्याय आ गये। जिन्हें उनसे नाम बताते हुए जल्दी करने मरीज की हालत गंभीर कही गई जिस उक्त डॉक्टरो द्वारा अभद्रता एवं जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई। पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। वहीं कोतवाली में शिकायत की जानकारी मिलने पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना से मिला और मांग की है कि जो फर्जी शिकायत की गई है उसकी जांच करवाई जाये। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया गया। 
इनका कहना है
जिस शिकायत के आधार पर मेरे सहित अन्य चिकित्सकों पर जो मामला पंजीबद्ध किया गया है वह पूर्णता झूठा है मैं तो जिला चिकित्सालय में उस समय मौजूद ही नहीं था। फिर भी मेरा नाम भी उसमें उल्लेख किया गया है।
डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय
सीएमएचओ पन्ना

Created On :   7 Sept 2022 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story