- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- राणा दंपति सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं...
राणा दंपति सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो थानों में मामला दर्ज, नियमों का किया उल्लंघन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। 36 दिन बाद लौटे सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के स्वागत में शनिवार को जगह-जगह कार्यक्रम तथा हनुमान चालीसा का पठन किया गया। इस मौके रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी की गई, प्रतिबंधात्मक आदेश लागू होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर कार्यक्रम चले। राणा दंपति व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ गाडगे नगर तथा राजापेठ थाने में धारा 143, 341, 291 और मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक विधायक रवि राणा तथा सांसद नवनीत राणा की 12 दिन की न्यायिक हिरासत के पश्चात अग्रिम जमानत मंजूर की गई थी। जिसके बाद वे दिल्ली पहुंचे थे। अमरावती से 36 दिन बाहर रहने के बाद सांसद तथा विधायक राणा दंपति का शनिवार शाम यहां आगमन हुआ। पंचवटी चौराहे से लेकर दशहरा मैदान तक रैली निकाली गई। बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा करते हुए यातायात में बाधा डाली गई। जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस आयुक्त क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है, लेकिन नियमों का उल्लंघन कर किसी भी तरह की अनुमति लिए बिना रैली निकाली गई। इस कारण गाडगेनगर थाने में विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा, विनोद जायलवाल, सद्दाम हुसैन, रवि अडोकार, आशीष कावरे, संतोष कोलटेके, अविनाश काले, मंगेश कोकाटे, पराग चिमोटे, नूतन हिरे समेत 100 से 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी ओर दशहरा मैदान पर 10 बजे के बाद बगैर अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करते हुए आतिशबाजी की गई। इस कारण राजापेठ थाने में भी राणा दंपति और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   29 May 2022 7:39 PM IST