पुलिस स्टेशन से गायब जब्त की गई 5 लाख की नकदी और गहने, महिला समेत दो पुलिसवालों पर शिकंजा

Cash and jewelry worth more than 5 lakhs seized from the accused who went missing from the police station
पुलिस स्टेशन से गायब जब्त की गई 5 लाख की नकदी और गहने, महिला समेत दो पुलिसवालों पर शिकंजा
एफआईआर पुलिस स्टेशन से गायब जब्त की गई 5 लाख की नकदी और गहने, महिला समेत दो पुलिसवालों पर शिकंजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरोपियों से जब्त की गई 5 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी और गहने पुलिस स्टेशन से गायब होने के मामले में एक महिला समेत दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला महानगर के भांडुप पुलिस स्टेशन का है। जिन पुलिस वालों के पास सामान सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी थी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। नकदी और गहने गायब होने की जानकारी 2019 में सामने आई थी लेकिन प्राथमिक जांच के बाद अब एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया गया। एक अधिकारी ने बताया मामले में निर्मला लोहारे और भरत सूर्यवंशी नाम के पुलिस हवलदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पर साल 2012 से 2019 तक आरोपियों से पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामान को सुरक्षित रखने और जरूरत पड़ने पर उसे अदालत में पेश करने की जिम्मेदारी थी। शुरूआत में इसकी जिम्मेदारी लोहारे के पास थी। बाद में उसका लोकल आर्म्स में तबादला हो गया तो इसकी जिम्मेदारी सूर्यवंशी को दी गई। सूर्यवंशी का साल 2019 में अपराध शाखा में तबादला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी संगीता वाघ नाम की कांस्टेबल को सौंपा गया। जिम्मेदारी लेने से पहले वाघ ने जब्त सामानों की जांच की तो 3 लाख 21 हजार 587 रुपए नकद और 2 लाख 10 हजार 200 रुपए कीमत के सोने के गहने गायब पाए गए। शुरूआती जांच के बाद इस बात के सबूत मिले के लोहारे और सूर्यवंशी ने मिलीभगत कर नकदी और सामान गायब किए हैं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन उन्हावने के मुताबिक नकदी और गहने किसने चुराए हैं इसकी जांच की जा रही है। उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी इन दोनों पर थी इसने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।    
 

Created On :   23 Jan 2022 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story