- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नवनीत राणा को लेकर उच्चतम न्यायालय...
नवनीत राणा को लेकर उच्चतम न्यायालय में फिर टली सुनवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के सांसद नवनीत के जाति प्रमाणपत्र के मामले में उच्चतम न्यायालय सुनवाई कर रहा है। गत माह हुई सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय द्वारा 29 नवंबर को सांसद नवनीत राणा को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए थे। लेकिन बुधवार को मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश किसी कारणवश उपलब्ध नहीं रहने से मामले की सुनवाई अगली तारीख तक टाल दी गई है।
पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल द्वारा दायर की गई याचिका पर मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने सांसद राणा के जाति प्रमाणपत्र को बनावटी करार दिया था, जिसके बाद सांसद राणा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी गई थी। इसकी सुनवाई 29 सितंबर को की जानी थी। लेकिन अब यह सुनवाई किसी अन्य तारीख पर की जाएगी। खबर लिखे जाने तक इस मामले अगले तारीख से जुड़ी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।
Created On :   29 Sept 2021 9:46 PM IST