नवनीत राणा को लेकर उच्चतम न्यायालय में फिर टली सुनवाई 

Caste certificate case - hearing postponed again in Supreme Court regarding Navneet Rana
नवनीत राणा को लेकर उच्चतम न्यायालय में फिर टली सुनवाई 
जाति प्रमाणपत्र मामला नवनीत राणा को लेकर उच्चतम न्यायालय में फिर टली सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के सांसद नवनीत के जाति प्रमाणपत्र के मामले में उच्चतम न्यायालय सुनवाई कर रहा है। गत माह हुई सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय द्वारा 29 नवंबर को सांसद नवनीत राणा को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए थे। लेकिन बुधवार को मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश किसी कारणवश उपलब्ध नहीं रहने से मामले की सुनवाई अगली तारीख तक टाल दी गई है। 

पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल द्वारा दायर की गई याचिका पर मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने सांसद राणा के जाति प्रमाणपत्र को बनावटी करार दिया था, जिसके बाद सांसद राणा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी गई थी। इसकी सुनवाई 29 सितंबर को की जानी थी। लेकिन अब यह सुनवाई किसी अन्य तारीख पर की जाएगी। खबर लिखे जाने तक इस मामले अगले तारीख से जुड़ी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। 

 

Created On :   29 Sept 2021 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story