शिवसेना विधायक सरनाईक के रिसार्ट पर सीबीआई-ईडी का छापा 

CBI-ED raids on Shiv Sena MLA Sarnaiks resort
शिवसेना विधायक सरनाईक के रिसार्ट पर सीबीआई-ईडी का छापा 
शिवसेना विधायक सरनाईक के रिसार्ट पर सीबीआई-ईडी का छापा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने प्रताप सरनाईक के लोनावला स्थित रिसार्ट पर छापेमारी की। डेला नाम के रिसार्ट पर छापेमारी की कार्रवाई इतनी गुप्त तरीके से की गई कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी पूर्व सूचना नहीं दी गई।सरनाईक के खिलाफ एनएसईएल घोटाला और टॉप्स ग्रुप से जुड़े एमएमआरडीए घोटाले की जांच की जा रही है।

ईडी सरनाईक के खिलाफ मनीलांडरिंग के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि प्रताप सरनाईक गायब है और जांच एजेंसियां उनकी तलाश कर रहीं हैं। छापेमारी के बाद सोमैया ने ट्वीट कर लिखा कि प्रताप सरनाईक कहां हैं। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रताप सरनाईक ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) घोटाले के पैसे से टिटवाला में 78 एकड़ जमीन खरीदी है। उनके पार्टनर बिल्डर योगेश देशमुख को ईडी ने कुछ सप्ताह पहले गिरफ्तार किया है।

सोमैया का दावा है कि सरनाईक के एक और पार्टनर मोहित अग्रवाल ने एनएसईएल घोटाले में 216 करोड़ रुपए का गबन किया। सरनाईक का एमएमआरडीए घोटाले में भी नाम है। सोमैया के मुताबिक ईडी सरनाईक को पिछले कुछ सप्ताह से तलाश रही है। इससे पहले ईडी एमएमआरडीए घोटाला मामले में सरनाईक और उनके बेटे समेत कई आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। पिछले साल नवंबर महीने में सरनाईक के घर और कार्यालयों पर छापेमारी भी की गई थी। ईडी ने सरनाईक के करीबी अमित चंदोले को पूछताछ के बाद मामले में गिरफ्तार भी किया था।

आरोप है कि सरनाईक ने टॉप्स ग्रुप को एमएमआरडीए का सुरक्षा से जुड़ा ठेका दिलाने में मदद की। टॉप्स ग्रुप ने करीब 70 फीसदी सुरक्षा गार्ड तैनात किए जबकि पैसे पूरे 100 फीसदी के वसूले। आरोप है कि इन पैसों में सेे सरनाईक को चंदोले और संकेत मोरे के जरिए हिस्सा पहुंचाया गया। जिसमें से काफी पैसे अवैध रुप से विदेश भेज दिए गए।

 

Created On :   18 May 2021 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story