सीबीआई ने किया इंद्राणी की जमानत का विरोध

CBI opposes Indranis bail in special court on Sheena Bora murder case
सीबीआई ने किया इंद्राणी की जमानत का विरोध
सीबीआई ने किया इंद्राणी की जमानत का विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत में शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जमानत का विरोध किया है। सीबीआई ने दावा किया है कि इंद्राणी पर काफी गंभीर आरोप है। इसिलए उसे जमानत देना उचित नहीं है। पिछले दिनों इंद्राणी ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत के लिए आवेदन दायर किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब इंद्राणी ने नए सिरे से जमानत के लिए आवेदन किया है। जिस पर न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने सुनवाई चल रही है। इस दौरान सीबीआई ने हलफनामा दायर कर इंद्राणी की जमानत का विरोध किया। 

सीबीआई के वकील ने कहा कि अभी इस मामले के 250 में से 60 गवाहों की गवाही हुई है। कई महत्वपूर्ण गवाहों के बयान बाकी है। जिसमें पीटर के बेटे राहुल सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है। इंद्राणी काफी प्रभावशाली है। ऐसे में यदि उसे जमानत दी जाती है तो वह मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित कर सकती है। इसलिए इंद्राणी को जमानत न प्रदान की जाए। 
 

Created On :   24 Jan 2020 4:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story