देशमुख मामले में पूछताछ करने जेल पहुंची सीबीआई, निजी सचिव से की पूछताछ   

CBI reached jail to inquire in Deshmukh case, questioned private secretary
देशमुख मामले में पूछताछ करने जेल पहुंची सीबीआई, निजी सचिव से की पूछताछ   
भ्रष्टाचार का मामला देशमुख मामले में पूछताछ करने जेल पहुंची सीबीआई, निजी सचिव से की पूछताछ   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जेल में बंद उनके दो सहयोगियों के बयान दर्ज कर रही है। देशमुख के निजी सचिव रहे संजीव पलांडे और उनके निजी सहायक रहे कुंदन शिंदे से सीबीआई अधिकारियों ने बुधवार को मुंबई की आर्थर रोड जेल में जाकर पूछताछ की है।   
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दोनों से जेल में पूछताछ की सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ है और यह गुरूवार को भी जारी रहेगा। एक उपअधीक्षक की अगुआई में सीबीआई की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। पलांडे और शिंदे को मनी लांडरिंग के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। अनिल देशमुख भी ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद इसी जेल में बंद हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर देशमुख पर मुंबई के बारों से हर महीने 100 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के आरोप लगाए थे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्राथमिक छानबीन करते हुए सीबीआई ने देशमुख और अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। 
 

Created On :   9 Feb 2022 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story