मेहुल चोकसी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एक और एफआईआर, नकली हीरा रख लिया था कर्ज 

CBI registers another FIR against Mehul Choksi, fake diamond was kept in debt
मेहुल चोकसी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एक और एफआईआर, नकली हीरा रख लिया था कर्ज 
22 करोड़ का चूना मेहुल चोकसी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एक और एफआईआर, नकली हीरा रख लिया था कर्ज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी और उसकी कंपनी गीतांजलि जेम्स के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक नई एफआईआर दर्ज की है। केंद्र सरकार के इंडस्ट्रियल फाइनांस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (आईएफसीआई) लिमिडेट को 22 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाने के मामले में यह एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में गिरवी रखे गए गहनों को कीमत बढ़ा चढ़ा कर बताने वाली कंपनी और उसके कर्मचारियों और अज्ञात सरकारी अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया। सीबीआई ने इस मामले में मुंबई, कोलकाता के आठ ठिकानों पर छापेमारी भी की है। छापेमारी के दौरान कुछ अहम दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे हैं।

90 फीसदी निकली कीमत 

शिकायत के मुताबिक गीतांजलि जेम्स ने साल 2014 से 2018 के बीच आईएफसीआई से 25 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। आईएफसीआई ने इस कर्ज के बदले दो गुनी कीमत के सोने, हीरे, गहने और शेयर गिरवी रखे थे। मुंबई की सूरजमल लल्लूभाई नाम की कंपनी से गहनों का मूल्यांकन कराया गया था। लेकिन जब गीतांजलि जेम्स ने कर्ज की किश्त चुकानी बंद कर दी तो सीबीआई ने गिरवी रखे गए गहनों का फिर से मूल्यांकन कराया तो हैरतंगेज तरीके से उनकी कीमत 90 फीसदी कम निकली वास्तविक मूल्यांकन में पता चला कि ज्यादातर हीरे नकली थे और लैब में कृत्रिम तरीके से तैयार किए गए थे। 22 करोड़ 6 लाख रुपए का चूना लगने के बाद आईएफसीआई की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में फरार मेहुल चोकसी, गीतांजलि जेम्स, सूरजमल लल्लूभाई कंपनी और मूल्यांकन करने वाले नरेंद्र झवेरी, प्रदीप शाह, श्रेणिक शाह के साथ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

 

Created On :   2 May 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story