केतकी चितले के खिलाफ दर्ज शिकायतों की सीबीआई करे जांच, वकीलों ने राज्यपाल से मिलकर की मांग

CBI should investigate complaints lodged against Ketki Chitale, lawyers demand to meet Governor
केतकी चितले के खिलाफ दर्ज शिकायतों की सीबीआई करे जांच, वकीलों ने राज्यपाल से मिलकर की मांग
आपत्तिजनक पोस्ट मामला केतकी चितले के खिलाफ दर्ज शिकायतों की सीबीआई करे जांच, वकीलों ने राज्यपाल से मिलकर की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ लगे आरोपों की छानबीन केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) से कराने की मांग की गई है। केतकी के वकील योगेश देशपांडे ने वकीलों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मामले में शनिवार को राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से मुलाकात की। 14 मई को गिरफ्तार की गई केतकी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। एक ही मामले में उसके खिलाफ राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मानहानि, समुदायों के बीच नफरत फैलाने जैसे आरोपों में 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गईं हैं। वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से गिरफ्तारी के बाद कलंबोली पुलिस स्टेशन के बाहर केतकी पर हुए हमले की भी जांच की मांग की है। इस दौरान राकांपा की महिला कार्यकर्ताओं ने केतकी पर अंडे और स्याही फेंकी थी। केतकी पर हमले के मामले में पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। देशपांडे के मुताबिक एक अदृष्य हाथ के चलते केतकी के खिलाफ राज्य में इतनी एफआईआर दर्ज की गई। इस पर राज्य के गृह विभाग के जवाब मांगा जाना चाहिए। देशपांडे ने इस मामले में केंद्रीय मानवाधिकार आयोग से भी शिकायत की है। उनके मुताबिक जिस तरह केतकी पर इतने एफआईआर हुए, उस पर हमला हुआ यह साजिश का हिस्सा है। इसके अलावा अदालत से भी केतकी को जमानत नहीं मिल रही है यह कानून संमत नहीं है। राज्य में कानून व्यस्था खत्म हो गई है। इसलिए केंद्र का दखल देना जरूरी है।  

 

Created On :   5 Jun 2022 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story