- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवभोजन केंद्रों पर 31 जनवरी तक...
शिवभोजन केंद्रों पर 31 जनवरी तक लगाना होगा सीसीटीवी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने शिवभोजन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है। शिवभोजन केंद्र चालकों को 31 जनवरी तक सीसीटीवी कैमरा लगवाना होगा। गत दिनों राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। शिवभोजन केंद्रों पर गरीबों और जरूरतमंदों को 10 रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन कई शिवभोजन केंद्र चालकों पर फर्जी लाभार्थी के नाम पर थाली के लिए सरकार से अनुदान वसूलने के आरोप लगे थे। इसके मद्देनजर सरकार ने अब सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। शिवभोजन केंद्र चालकों को थाली वितरित करने से जुड़ा कम से कम 30 दिनों का सीसीटीवी कैमरा फुटेज पेन ड्राइव में रखना होगा। शिवभोजन केंद्र के बारे में शिकायत मिलने पर क्षेत्रिय और राज्य स्तर के अधिकारी सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच करके नियमों के अनुसार उचित कार्यवाही कर सकेंगे। इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना संकट के दौरान शिवभोजन थाली मुक्त में वितरित करने का फैसला लिया था। लेकिन कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद बीते 1 अक्टूबर से शिवभोजन थाली के लिए 10 रुपए की दर लागू कर दिया है।
Created On :   2 Jan 2022 7:59 PM IST