खास बात है कि कई बच्चे दस्तार (पगड़ी) पहने नजर आए।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Celebration of Eid Miladunnabi: Children seen in traditional rituals
दैनिक भास्कर हिंदी: ईद मिलादुन्नबी का जश्न : पारंपरिक वेश में नजर आए बच्चे, आकर्षण का खास केंद्र रही झांकियां
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर रविवार को मरकजी सिरातुन्नबी कमेटी की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर युवा हाथों में हरे परचम लेकर चल रहे थे। साथ ही जगह-जगह तबरुक (प्रसाद) वितरित किया जा रहा था।


सारा आलम अल्लाह की बंदगी में लीन हो चुका था। इस मौके पर जगह-जगह शरबत वितरित किया जा रहा था, साथ ही एक दूसरो के मिठाई बांटी गई। कई जगह शानदार झांकियां सजाई गई थी। जिसमें मक्का और मदीना शरीफ की झांकी आकर्षण का खास केंद्र रही। इस्लामे आफताब कमेटी की ओर से सऊदी अरब के मक्का स्थित सफा और मरवा पहाड़ की झांकी का निर्माण चिटणीस पार्क चौक पर किया गया है। रास्तों के दोनों ओर आकर्षक रोशनाई की गई है। मोमिनपुरा स्थित भगवाघर चौक पर उत्तरप्रदेश के बरेली शरीफ स्थित आला हजरत के गुंबद की प्रतिकृति कलमना मार्केट फ्रुट एसोसिएशन की ओर से साकार की गई।

पैगंबर मोहम्मद का संदेश
डॉ. एम.ए. रशीद के मुताबिक पैगंबर मोहम्मद साहब ने सभी को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया था। मौजूदा परिस्थितियों में पारिवारिक सदस्यों, पड़ोसियों, समाज और देशवासियों से मिलने-जुलने और पारस्परिक संबंध बनाए रखना कभी-कभी मुमकिन नहीं हो पाता। ऐसी स्थिति में अच्छा इंसान वही है जो लोगों से कटने और दूर होने की बजाय उनसे जुड़ा रहता है। उनकी ओर से आने वाली परेशानियों को अल्लाह के लिए सहता है और उनसे संबंध बनाए रखता है। वह उस व्यक्ति से अच्छा है जो लोगों की परेशानियों, मुसीबतों की वजह से उनसे अपने संबंध को तोड़ लेता है। फरमाने मुस्तफा हजरत मोहम्मद स.अ.व. है कि "जो व्यक्ति लोगों से मिलता-जुलता है और उनकी आघात पहुंचाने वाली बातों पर धैर्य रखता है, वह उस व्यक्ति से अच्छा है, जो लोगों से न मिलता-जुलता है और न उनकी मुसीबत पहुंचाने वाली बातों पर धैर्य से काम लेता है। जो व्यक्ति यह बात पसंद करे कि उसकी आजीविका में बढ़ोतरी की जाए और उसकी दीर्घायु हो तो वह सगे संबंधियों से अच्छा बर्ताव करे। ऐसे लोगों का अल्लाह के सामने बड़ा स्थान है
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ...तो इस फिल्म के साथ ईद पर फैंस संग रूबरू होंगे सलमान
दैनिक भास्कर हिंदी: देशभर में ईद-अल-अजहा का जश्न, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी के सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेन ने दी ईद की मुबारकबाद
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र के राज्यपाल लाल जी टंडन और सीएम कमलनाथ ने दी ईद की बधाई
दैनिक भास्कर हिंदी: बकरीद आज : अदा की विशेष नमाज, बाजार में बिके जमुनापारी, अजमेरी व दुंबा नस्ल के बकरे