जल्द शुरू की जाएगी जनगणना मुहिम

Census campaign will be started soon in Amravati
जल्द शुरू की जाएगी जनगणना मुहिम
अमरावती जल्द शुरू की जाएगी जनगणना मुहिम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण 2021 के लिए की जा रही जनगणना पूरी नहीं की जा सकी थी। किंतु अब जल्द ही मनपा प्रशासन द्वारा 2021 की जनगणना को पूरा करने का काम शुरु किया जाएगा। शहर की जनसंख्या के आंकड़े जुटाने की जिम्मेदारी स्थानीय महानगरपालिका की ओर से पूरी की जा रही है। इसके तहत शहर को पांच अलग-अलग हिस्सों में बांटकर हर हिस्से की जिम्मेदारी एक सहायक आयुक्त को सौंपी गई है। किंतु घर-घर जाकर संख्या के आंकड़े जुटाने की जिम्मेदारी मनपा, जिला परिषद, अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों को सौंपी जाएगी। जनगणना के इस आंकड़े को जुटाने की मुहिम शहरभर से करीब 1500 शिक्षकों पर यह कार्य सौंपा गया है। परीक्षाओं की समाप्ति के बाद इस कार्य में लगने वाले सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन देने के बाद यह प्रक्रिया शुरु की जाएगी। वर्ष 2011 की जनगणा के अनुसार शहर की आबादी साढ़े छह लाख दर्ज की गई थी। इस समय इस आबादी में करीब 2 लाख से अधिक की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। 2021 के लिए शुरु होने वाली जनगणना से पहले महानगरपालिका की ओर से अपने स्तर पर कार्य क्षेत्र अंतर्गत डिजिटल पध्दति से जनगणना की शुरुआत की जा रही है। जिसमें शहर के प्रत्येक मोहल्ले में मौजूद घरों पर जनगणना कर्मचारी पहुंचकर यह आंकड़े एकत्रित करेंगे। डिजिटल तथा 2021 जनगणना की यह पूरी प्रक्रिया लगभग 18 महीने तक चलेगी। कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 2021 की जनगणना पूरी नहीं की जा सकी है। इसलिए 2022 तक पूरी होने वाली जनगणना को भी 2021 जनगणना का ही नाम दिया जा रहा है।

Created On :   24 Oct 2021 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story