मेट्रो कारशेड की जगह को लेकर केंद्र व राज्य सरकार आमने-सामने

Center and state government came face to face regarding the location of metro carshed
मेट्रो कारशेड की जगह को लेकर केंद्र व राज्य सरकार आमने-सामने
मेट्रो कारशेड की जगह को लेकर केंद्र व राज्य सरकार आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांजुर मार्ग में मेट्रो कार शेड बनाने को लेकर विपक्षी दल भाजपा और ठाकरे सरकार आमने-सामने आ गई है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कांजुर मार्ग में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड की जगह के मालिकाना हक का दावा किया है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने भूखंड पर मालिकाना हक का बोर्ड भी लगा दिया। इससे प्रदेश भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। जबकि शिवसेना प्रवक्ता तथा मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणकेर ने कहा कि कांजुर मार्ग की जगह राज्य सरकार की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर कहा था कि यह जगह राज्य सरकार की है। पेडणकेर ने पूछा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने के बाद जगह का मालिकाना हक बदल जाता है क्या ? 

प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा पर केंद्र सरकार के जरिए मेट्रो कार शेड परियोजना के काम को रोकने की साजिश करने का आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए पत्र का जवाब राज्य सरकार देगी। जबकि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सिद्ध करें कि मेट्रो कार शेड की जगह राज्य सरकार की है। मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि मेट्रो कार शेड की साल्ट पैन की जगह पर केंद्र सरकार का दावा गलत है।  सोमैया ने कहा कि मेट्रो कार शेड की जगह बदलने से परियोजना में देरी के कारण पांच हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि मेट्रो कार शेड के बारे मे मुख्यमंत्री का फैसला लटकाने, अटकाने और भटकाने वाला है। 

राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कांजुर मार्ग की जमीन राज्य सरकार की है। सुले ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार के अधिकार को छीनने का पाप कर रही है। केंद्र सरकार का यह कदम निंदाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग ने राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार को पत्र लिखकर मेट्रो कार शेड की जगह को एमएमआरडीए को देने का फैसला रद्द करने को कहा है। केंद्र सरकार ने कहा है कि मेट्रो कार शेड की जगह साल्ट पैन की है। इस जगह पर मालिकाना हक का दावा भी केंद्र सरकार ने किया है।

इससे पहले बीते 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरे मेट्रो कार शेड परियोजना को आरे से कांजुर मार्ग स्थानांतरित करने की घोषणा की थी। इसके बाद मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी ने कांजुर मार्ग की जगह को एमएमआरडीए को स्थानांतरित कर दिया था। जिसके बाद यहां पर मेट्रो कार शेड का काम शुरू कर दिया गया था। इसके पहले फडणवीस सरकार मेट्रो कार शेड आरे के जंगल में बना रही थी लेकिन सरकार बदलने के बाद यह स्थान बदल दिया गया है।

मुंबई उपनगर के पालकमंत्री आदित्य ठाकरे के मुताबिक मेट्रो कार शेड के लिए मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी मिलिंद बोरीकर द्वारा एमएमआरडीए को आवंटित की गई कांजुरमार्ग की जगह राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार हमेशा महाराष्ट्र सरकार के पास रही है। इसलिए एमएमआरडीए मेट्रो कार शेड के निर्माण का काम जारी रखेगी।’
                   
             

Created On :   3 Nov 2020 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story