बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने आएगी केंद्रीय समिति  

Central committee will come today to take stock of flood affected areas
 बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने आएगी केंद्रीय समिति  
वर्धा  बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने आएगी केंद्रीय समिति  

डिजिटल डेस्क, वर्धा . जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नालों में बाढ़ आने से हजारों हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें तबाह हो गईं।  8 तहसीलों में अतिवृष्टि हुई। अनेक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। इस आपदा से हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए केंद्रीय आपदा समिति 2 अगस्त को वर्धा जिले के 12 गांवों का जायजा लेने आएगी। समिति सुबह 9 बजे सेलू तहसील के गोंदापुर पहुंचेगी। शाम 4 बजे तक अलग-अलग गांवों का जायजा लेकर शाम 5 बजे चंद्रपुर रवाना होगी।

Created On :   1 Aug 2022 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story