- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- विजयी पैनल के कार्यकर्ताओं पर...
विजयी पैनल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव की मतगणना मंगलवार की सुबह हुई। इस दौरान जिप अध्यक्ष व सहकार पैनल के प्रत्याशी बबलू देशमुख मतगणना स्थल पर पहुंचे। उसी वक्त कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिषबाजी की, जिसके चलते पुलिस को कार्यकर्ताओं पर नियंत्रित करना पड़ा। इसी दौरान एक पॉकिटमार ने जिप अध्यक्ष का पॉकिट चुराने का प्रयास किया तो कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर मारना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को भीड़ के अनियंत्रित होने की गलतफहमी हुई और लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान तनाव निर्मण हो गया गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गालीगलौज की।
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक संचालक मंडल के चुनाव में सहकार पैनल विजयी
अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक संचालक मंडल के चयन को लेकर 4 अक्टूबर को हुए मतदान की गिनती 5 अक्टूबर की सुबह संत गाडगेबाबा समाधि स्थल पर की गई। चुनाव में राज्यमंत्री बच्चू कडू के नेतृत्ववाले परिवर्तन पैनल को पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के नेतृत्ववाले सहकार पैनल से करारी हार झेलनी पड़ी है। सहकार पैनल ने अपना दबदबा बनाकर विजय प्राप्त की। चुनाव में एक पद पर निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की है।
विजयी पैनल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
मतगणना के दौरान जिप अध्यक्ष व सहकार पैनल के प्रत्याशी बबलू देशमुख मतगणना स्थल पर पहुंचे। उसी वक्त कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिषबाजी की, जिसके चलते पुलिस को कार्यकर्ताओं पर नियंत्रित करना पड़ा। इसी दौरान एक पॉकिटमार ने जिप अध्यक्ष का पॉकिट चुराने का प्रयास किया तो कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर मारना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को भीड़ के अनियंत्रित होने की गलतफहमी हुई और लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान तनाव निर्माण हो गया।
Created On :   5 Oct 2021 9:44 PM IST