औरंगजेब के कब्र पर किसी का प्रवेश रोकने का अधिकार केंद्र सरकार को है- सचिन सावंत

Central government has the right to stop anyones entry on Aurangzebs grave - Sachin Sawant
औरंगजेब के कब्र पर किसी का प्रवेश रोकने का अधिकार केंद्र सरकार को है- सचिन सावंत
निशाना औरंगजेब के कब्र पर किसी का प्रवेश रोकने का अधिकार केंद्र सरकार को है- सचिन सावंत

डि़जिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को आड़े हाथों लिया है। फडणवीस ने रविवार को एमआईएम के नेता तथा विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के औरंगाबाद में औरंगजेब के कब्र पर जियारत करने को लेकर महाविकास आघाड़ी को घेरा था। इसके जवाब में सोमवार को सावंत ने कहा कि औरंगजेब की कब्र केंद्र सरकार के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीन है। केंद्र की मोदी सरकार औरंगजेब की कब्र पर किसी के प्रवेश को रोकने का फैसला ले सकती है। यहां पर विरोध करने वालों को मोदी सरकार से ओवैसी की शिकायत करनी चाहिए। सावंत ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2019 में एमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी क्रब पर गए थे। फिर अब फडणवीस महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ क्यों चिल्ला रहे हैं। सावंत ने कहा कि भाजपा के अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष खालीद बाबू कुरेशी, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य व प्रवक्ता तथा जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. दर्शन अंद्राबी कोरोना काल में क्रब पर गई थीं। इसके पहले रविवार को भाजपा की सभा में फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके पुत्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार में हनुमान चालीसा का पाठ करना राजद्रोह होगा और अकबरुद्दीन का औरंगजेब की कब्र पर जाना राजशिष्टाचार कहलाएगा। 


 

Created On :   16 May 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story