केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र में भेजी उच्च स्तरीय विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य टीम

Central government sent high level specialist public health team in Maharashtra
केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र में भेजी उच्च स्तरीय विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य टीम
केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र में भेजी उच्च स्तरीय विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड-19 संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर इन राज्यों में उच्च स्तरीय विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य टीमें भेजी हैं। ये टीमें कोविड-19 की निगरानी, नियंत्रण और रोकथाम में राज्य के स्वास्थ्य विभागों की सहायता करेंगी। महाराष्ट्र जाने वाली उच्च स्तरीय टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी रवीन्द्रन करेंगे। वहीं पंजाब जाने वाली जन स्वास्थ्य टीम के प्रमुख राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ एस के सिंह करेंगे।

ये टीमें इन राज्यों के लिए तत्काल रवाना होंगी और राज्यों में संक्रमण के केन्द्रों (हॉटस्पॉट्स) का दौरा करने के बाद रोगियों की संख्या में उछाल के कारणों का पता लगाएंगी। वे राज्यों के मुख्य सचिवों/स्वास्थ्य सचिवों से भी मिलेंगी और अपनी पड़ताल के अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभागों द्वारा उठाये जाने के उपायों की भी जानकारी देंगी।

Created On :   7 March 2021 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story