- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रिटायर्ड INS विराट को संग्रहालय में...
रिटायर्ड INS विराट को संग्रहालय में तब्दील करने पर विचार करे केंद्र सरकार - हाईकोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को एक कंपनी के उस निवेदन पर विचार करने को कहा है, जिसमें कंपनी ने नौसेना से सेवामुक्त हुए युद्धपोत विराट को संग्रहालय (म्यूजियम) में परिवर्तित करने का आग्रह किया है। इस विषय पर इनविटेक मरीन कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड ने याचिका दायर की है। याचिका में कंपनी ने युद्धपोत को को संग्रहालय में परिवर्तित करने की इच्छा व्यक्त की है। याचिका में कहा गया है कि जिस कंपनी ने विराट जहाज को खरीदा है उसे गुजरात के कबाड़ यार्ड में ले गई है। वहां इसे तोड़ने की तैयारी है। विराट युद्धपोत 1987 में नौसेना में शामिल हुआ था और 2017 तक अपनी सेवा दी थी। न्यायमूर्ति नीतिन जामदार की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि याचिका में जो मांग की गई है वह सरकार के नीतिगत दायरे में आती है। क्योंकि म्यूजियम बनाने के लिए सरकार से याचिकाकर्ता को कई मंजूरियां लेनी पड़ेगी। ऐसे में यदि रक्षा मंत्रालय याचिकाकर्ता की मांग पर विचार कर उपयुक्त निर्णय ले तो सराहनीय होगा।
Created On :   4 Nov 2020 7:28 PM IST