- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फर्जीवाड़ा रचकर लोगों को बदनाम...
फर्जीवाड़ा रचकर लोगों को बदनाम करनेवाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करे केंद्र सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आरोपी आर्यन खान की जमानत को लेकर आए बांबे हाईकोर्ट के विस्तृत आदेश के बाद राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि अब यह साफ हो गया है कि आर्यन के मामले को लेकर पूरी तरह से फर्जीवाडा रचा गया था। इसलिए अब केंद्र सरकार को यह समझना होगा कि कोई अधिकारी फर्जीवाडा रचकर लोगों को बदनाम कर रहा है। और उगाही कर रहा है। ऐसे अधिकारी को बचाने के बजाय सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मंत्री मलिक ने कहा कि यह पूरी तरह से उगाही व अपहरण का मामला था। सेल्फी लीक हो जाने कारण इस प्रकरण को लेकर फर्जी मामला बनाया गया। अब जिस तरह से हाईकोर्ट ने आदेश दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि फर्जीवाडा किस तरह से रचा गया। उन्होंने कहा कि अब हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही जाएगी। रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगी हुई है। जमानत के खिलाफ उपरी अदालत में जाने की बात अक्सर कही जाती है। लेकिन नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) को यह समझना होगा कि आप जो पैसा खर्च कर रहे हो वह जनता का पैसा है।
Created On :   20 Nov 2021 9:48 PM IST