केन्द्र सरकार की टीम ने किया नलजल योजनाओं का सत्यापन

Central government team verified tap water schemes
केन्द्र सरकार की टीम ने किया नलजल योजनाओं का सत्यापन
पन्ना केन्द्र सरकार की टीम ने किया नलजल योजनाओं का सत्यापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजनाओं का केन्द्र सरकार की टीम द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। 4 और 5 अगस्त को भारत सरकार के जल जीवन मिशन की टीम और लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पन्ना विकासखण्ड के ग्राम कटहरी बिलहटा, तारा, अकोला और गुनौर विकासखण्ड के ग्राम भुलगवां,  उजनेही, भमरहा का सत्यापन एवं निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा ग्राम कटहरी बिलहटा के ग्रामवासियों को नलजल योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्रदान कर जरूरी तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसी प्रकार ग्राम तारा की रेट्रोफिटिंग नल जल योजना अंतर्गत निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पेयजल टंकी, पाइपलाइन और अन्य कार्यों का निरीक्षण कर ग्रामवासियों के साथ नल-जल योजना के संबंध में चर्चा की गई। प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा एफटीके के माध्यम से जल परीक्षण किया गया। ग्राम अकोला, भुलगवां, उजनेही और भमरहा का भी निरीक्षण एवं सत्यापन कर आवश्यक निर्देश दिए गए। भारत सरकार की टीम में शामिल सौमेन्द्र रंजन गांगुली और एस. चौधरी तथा लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग से कार्यपालन यंत्री महेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री गौरव सराफ  सहित अन्य अधिकारियों और विभागीय सहयोगी समर्थन संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Created On :   6 Aug 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story