- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खाद की कीमतों को पूर्ववत करें...
खाद की कीमतों को पूर्ववत करें केंद्र सरकार - भुसे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने केंद्र सरकार से अनुदानित खादों की कीमत को पूर्ववत करने की मांग की है। रविवार को भुसे ने इस संबंध में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है। भुसे ने कहा कि खाद की कीमतों में प्रति बोरी 50 से 170 रुपए तक वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार को तत्काल खाद की कीमत को कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए। खाद की कीमतों को पूर्ववत करने के लिए संबंधित कंपनियों को आवश्यक निर्देश जारी करना चाहिए। खाद उत्पादकों को 6 दिसंबर 2021 को घोषित दर के अनुसार खाद बेचना चाहिए। भुसे ने कहा कि राज्य में अनुकूल मौसम के कारण रबी की फसलों का क्षेत्र बढ़ा है। इससे खाद की खपत बढ़ने के कारण मांग भी बढ़ गई है। राज्य में अधिकांश किसान अल्पभूधारक हैं। खाद की बढ़ी हुई कीमतों से किसानों में बेचैनी पैदा हो गई है। इसलिए केंद्र सरकार को खाद की आपूर्ति सुचारू करने और संतुलित इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए कदम उठाना चाहिए।
Created On :   16 Jan 2022 8:14 PM IST