- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लॉकडाउन में पार्सल से कमाया भारी...
लॉकडाउन में पार्सल से कमाया भारी मुनाफा, राजस्व में हुई अच्छी खासी बढ़ोतरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान माल ढुलाई रेलवे के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक वित्तवर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में मध्य रेलवे के पार्सल के राजस्व में 574 फीसदी का इजाफा हुआ है। खासकर इस दौरान चलाई गई पांच किसान रेलों से 1.82 लाख टन कृषि उत्पादों का परिवहन किया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल अप्रैल से जून महीने के बीच मध्य रेलवे ने पार्सल ढुलाई के जरिए 59.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। जो पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में 574 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान रेलवे ने 18.53 मिलियन टन माल का परिवहन किया है। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 51 फीसदी अधिक है।
किसान रेल से हुआ फायदा
खासकर लॉकडाउन के दौरान चलाई गई किसान रेल से किसानों के साथ-साथ रेलवे बी फायदे में रहा। देवलाली से मुजफ्फरपुर, संगोला से दिल्ली के नई आदर्श नगर, संगोला से शालीमार, रावेर से दिल्ली के नई आदर्श नगर और सवदा से दिल्ली स्थित नई आदर्श नगर के बीच किसान रेल ने 533 फेरे लगाए हैं। इनके जरिए फल, सब्जियों और दूध जैसे उत्पाद एक जगह से दूसरी जगह तेज गति से पहुंचाए गए। वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान ऑटोमोबाइल, प्याज, लोहा, इस्पात, चीनी, एलपीजी, कोयले के साथ कार्बन ब्लैक फीड स्टॉक, अमोनिया, मिल स्केल आयरन एंड स्टील, शीरा, जिप्समस, डोलोमाइट और कॉटन बेल के परिवन में बढ़ोत्तरी हुई है। मध्य रेलवे की कोशिश है कि व्यावसायिक विकास इकाइयों के जरिए माल ढुलाई में और ज्यादा वृद्धि की जाए।
Created On :   26 Aug 2021 9:35 PM IST