ट्रेनों के पत्थर बाजों को पकड़ने सीसीटीवी का सहारा लेगी मध्य रेलवे, सात महीनें में 19 वारदातें 

Central Railway will use CCTV to catch Stone throwers on trains
ट्रेनों के पत्थर बाजों को पकड़ने सीसीटीवी का सहारा लेगी मध्य रेलवे, सात महीनें में 19 वारदातें 
ट्रेनों के पत्थर बाजों को पकड़ने सीसीटीवी का सहारा लेगी मध्य रेलवे, सात महीनें में 19 वारदातें 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने और पत्थरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए अब मध्य रेलवे ने पटरियों के आसपास मौजूद कुछ खंबो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिन जगहों पर पत्थरबाजी की ज्यादातर घटनाएं सामने आतीं हैं ऐसी जगहों पर ये कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा इन इलाकों में आरपीएफ की गस्त भी बढ़ाई गई है। मध्य रेलवे में इस साल जनवरी से जुलाई महीने के बीच पत्थरबाजी की 19 वारदातें सामने आईं हैं। इसमें दो मोटरमैन समेत कई यात्री घायल हुए।

पत्थरबाजी की वारदातों में शामिल कुछ आरोपियों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है लेकिन लगातार जारी इस तरह की घटनाओं के चलते यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसीलिए रेलवे ने पत्थरबाजी से प्रभावित हार्बर लाइन के गोवंडी स्टेशन के आसपास और मध्य रेलवे के कुर्ला से कांजुरमार्ग व घाटकोपर से विद्या विहार स्टेशनों के बीच स्थित कई खंभों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया यह प्रयास अगर सफल रहा तो बाकी हिस्से भी सीसीटीवी कैमरों से लैस किए जाएंगे। अधिकारियों को उम्मीद है कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द दबोचा जा सकेगा। 

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि इस साल मध्य लाइन में पत्थरबाजी की 17 जबकि हार्बर लाइन में 2 वारदातें दर्ज की गईं हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए अहम है इसलिए प्रभावित जगहों पर प्रायोगिक तौर पर खंबों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अगर इससे पत्थरबाजों पर शिकंजा कसने में मदद मिली तो योजना को और विस्तार दिया जाएगा। 

Created On :   9 Aug 2019 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story