सीईओ आशीर्वाद ने संभाला पदभार, स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव नहीं

CEO Ashirwad took over, no elections for Swarajya institutions
सीईओ आशीर्वाद ने संभाला पदभार, स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव नहीं
 गड़चिरोली सीईओ आशीर्वाद ने संभाला पदभार, स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव नहीं

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण अब तक स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव घोषित नहीं हुए है। 15 दिन पूर्व जिले की सभी पंचायत समितियों में प्रशासक राज शुरू होने के बाद सोमवार, 21 मार्च से मिनी मंत्रालय के रूप में परिचित जिला परिषद में भी प्रशासक राज आरंभ हो गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने सोमवार से प्रशासक के रूप में पदभार संभाल लिया है। चुनाव की घाेषणा और पदभार संभालने के बाद और कुछ महीनों की अवधि शेष होने के कारण जिला परिषद पर लगभग पांच महीनों तक प्रशासक राज देखने को मिलेगा। बता दें कि, 51 सदस्यीय गड़चिरोली जिला परिषद के पदाधिकारियों का कार्यकाल रविवार, 21 मार्च को समाप्त हुआ। वर्ष 2017 में जिप के चुनाव होने के बाद 21 मार्च 2017 को पदाधिकारियों ने अपना पदभार संभाला था। सोमवार को कार्यकाल के पांच वर्ष पूर्ण होने के कारण अब जिला परिषद का कार्य प्रशासक के माध्यम से चलाया जाएगा। बता दें कि, जिला परिषद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अब तक नहीं हो पायी है। वहीं ओबीसी आरक्षण का मुद्दा भी सुप्रीम कोर्ट में है। इस कारण आने वाले लगभग पांच महीनों तक जिला वासियों को जिप में प्रशासक राज देखने को मिलेगा। सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यपाालन अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने प्रशासक के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। उधर कार्यकाल की अवधि समाप्त होने के कारण जिला परिषद अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष व सभापतियांे के कक्ष को ताले भी लगाए गए। आने वाले पांच महीनों तक प्रशासक राज चलने के कारण अब जिला परिषद में पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं की भीड़ को नहीं देखा जाएगा। 

Created On :   22 March 2022 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story