11 वीं में प्रवेश के लिए 21 अगस्त को होगी सीईटी परीक्षा

CET exam will be held on August 21 for admission in 11th
11 वीं में प्रवेश के लिए 21 अगस्त को होगी सीईटी परीक्षा
11 वीं में प्रवेश के लिए 21 अगस्त को होगी सीईटी परीक्षा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 11 वीं में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 21 अगस्त को होगी। कक्षा 10 वीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी सुबह 11 से 1 बजे के बीच सीईटी परीक्षा दे सकेंगे। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संलग्न कनिष्ठ महाविद्यालयों में ऑफलाइन पद्धति से सीईटी आयोजित होगी। सोमवार को महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से सीईटी परीक्षा की तारीख की घोषणा की गई। इसके अनुसार कक्षा 10 वीं में उत्तीर्ण होने वाले महाराष्ट्र बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई सहित अन्य बोर्ड के विद्यार्थी सीईटी परीक्षा दे सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए सीईटी पूरी तरह से ऐच्छिक होगी। सीईटी देने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10 वीं के अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और समाजशास्त्र विषय के पाठ्यक्रमों के आधार पर सीईटी परीक्षा होगी। इन चारों विषयों से 25-25 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। सीईटी परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय स्वरूप का होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा पेपर लिखने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। सीईटी देने के लिए विद्यार्थी महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट http://cet.mh-ssc.ac.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई को सुबह 11.30 बजे से 26 जुलाई तक कर पाएंगे। महाराष्ट्र बोर्ड के साल 2021 के कक्षा 10 वीं के नियमित विद्यार्थियों को सीईटी परीक्षा शुल्क नहीं भरना पड़ेगा। जबकि सीबीएसई, सीआईएससीई सहित अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को सीईटी के लिए प्रत्येक 178 रुपए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क देना होगा। सीईटी देने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थियों को सीईटी देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र का प्रिंट आऊट लेकर आना होगा। विद्यार्थियों के सीईटी के नतीजें महाराष्ट्र बोर्ड के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। 

 

Created On :   19 July 2021 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story