चंदा कोचर की 78 करोड रुपए की संपत्ति जब्त, मोदी की गिरवी संपत्ति बेचने की अनुमति को दायर आवेदन

Chanda Kochhars property worth Rs 78 crore seized
चंदा कोचर की 78 करोड रुपए की संपत्ति जब्त, मोदी की गिरवी संपत्ति बेचने की अनुमति को दायर आवेदन
चंदा कोचर की 78 करोड रुपए की संपत्ति जब्त, मोदी की गिरवी संपत्ति बेचने की अनुमति को दायर आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और उनके परिवार की 78 करोड़ रुपए की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त की है। शुक्रवार को जब्त की गई संपत्तियों में कोचर का मुंबई स्थित घर और उनके पति की कंपनी से जुड़ी संपत्तियां शामिल हैं। कर्ज देने में गड़बड़ी और मनी लांडरिंग के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। साथ ही कोचर परिवार के घर और संपत्तियों की भी तलाशी ली गई थी। चंदा कोचर पर वीडियोकान समूह की कंपनियों को नियमों का उल्लंघन कर 3250 करोड़ रुपए कर्ज देने का आरोप है। जांच एजेंसियों का दावा है कि इस कर्ज के बदले वीडियोकॉन समूह की ओर से दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रेन्यूएबल्स लिमिटेड को फायदा पहुंचा गया। मामले में वीडियोकान समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत से भी पूछताछ की जा चुकी है। साथ ही उनके मुंबई और औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। जांच के दौरान पैसे अवैध रूप से विदेश भेजे जाने का खुलासा हुआ था जिसके बाद ईडी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। 

मोदी की गिरवी रखी संपत्ति बेचने की अनुमति को लेकर बैंक समूह ने दायर किया आवेदन

बैंको के समूह ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी की गिरवी रखी गई संपत्ति को बेचने की अनुतमति दिए जाने की मांग को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में एक आवेदन दायर किया है। आवेदन में कहा गया है कि उन्हें नीरव मोदी की संपत्ति बेचकर अपना कर्ज वसूल करने की इजाजत दी जाए। नीरव मोदी फिलहाल फरार है और व युके में रह रहा है। हाल ही में कोर्ट ने सीबीआई को नीरव मोदी के खिलाफ नए सिरे से प्रत्यापर्ण के लिए पत्र भेजने की अनुमति दी थी। 

Created On :   10 Jan 2020 4:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story