24 लाख की वित्तीय अनियमितता करने वाला चंदिया सीएमओ, पूर्व उपयंत्री निलंबित

Chandia CMO committing financial irregularities of 24 lakhs, former subcontractor suspended
24 लाख की वित्तीय अनियमितता करने वाला चंदिया सीएमओ, पूर्व उपयंत्री निलंबित
24 लाख की वित्तीय अनियमितता करने वाला चंदिया सीएमओ, पूर्व उपयंत्री निलंबित

डिजिटल डेस्क शहडोल । वित्तीय अनियमितता और गबन के मामले में कमिश्नर आरबी प्रजापति ने चंदिया नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ और तत्कालीन प्रभारी उपयंत्री वर्तमान में लोक निर्माण विभाग उमरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए। संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन संभाग शहडोल के जांच प्रतिवेदन आधार पर यह कार्रवाई की गई है। 
जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि प्रभारी सीएमओ विनोद प्रसाद चतुर्वेदी एवं तत्कालीन प्रभारी उपयंत्री वर्तमान लोक निर्माण विभाग उमरिया अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगर परिषद चंदिया जिला उमरिया में नगरीय क्षेत्रान्तर्गत भरोसा तालाब, भास्कर तालाब, छोहाई तालाब, जटवार तालाबों के गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण कार्य में प्रशासकीय एवं वित्तीय अनियमितता की है। इसी तरह वार्ड नंबर 6 में नाली निर्माण, वार्ड नंबर 12 में सीसीरोड निर्माण में तकनीकी एवं वित्तीय अनियमितता की गई है। इससे शासन को 24 लाख 46 हजार 727 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। उक्त कृत्य मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 92 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।
 

Created On :   7 Jan 2020 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story